Advertisement

Pension Update: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, कल से बंद हो जाएगी पेंशन, जारी किया ये नया अपडेट

Pension Update: पिछले कई दिनों से कई प्रकार के फ़ोन कॉल्स आ रहे है।उनसे उनके पीपीओ नंबर ,जन्मतिथि और बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जा रही है। अगर आपके पास भी इस प्रकार का फ़ोन आता है तो इसके झांसे में ना आए।
Pension Update: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, कल से बंद हो जाएगी पेंशन, जारी किया ये नया अपडेट
Photo by:  Google

Pension Update: अगर आप भी पेंशनर्स है तो ये खबर आपके लिए है। पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार ने इस बारे में एक नया अपडेट जारी किया है।पिछले कई दिनों से कई प्रकार के फ़ोन कॉल्स आ रहे है।उनसे उनके पीपीओ नंबर ,जन्मतिथि और बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जा रही है। अगर आपके पास भी इस प्रकार का फ़ोन आता है तो इसके झांसे में ना आए। फ्रॉड करने वाले आपकी रात दिन की मेहनत की कमाई चाँद सेकंड में उड़ा लें जाएंगे।वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार , ये फ्रॉड करने वाले बुजुर्गो को और पेंशनर्स को निशाना बना रहे है। आइए जानते है इनसे बचने के उपाय...

सेंट्रल पेंशन अकॉउंटिंग ऑफिस ने जारी किया ब्यान (Pension Update)

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले सेंट्रल पेंशन के अधिकारी ने ब्यान जारी किया है। इसमें पेंशनर्स ने कहा है की उनको पता चला है की फॉउंडस्टेड खुद को सेंट्रल पेंशन आकउंटिंग ऑफिस , भीकाजी कामा पैलेस ,नयी दिल्ली का अधिकारी बताकर पेंशनर्स से संपर्क करते है।  ये लोग पेंशनर्स को व्हाट्सप्प (Whatsapp) , ईमेल (Email ,एसएमएस (SMS )के जरिये फॉर्म भेजते है और उसे भरने के लिए कहते है। इसके साथ ही धमकी भी देते है की अगर वो इस फॉर्म को नहीं भरेंगे तो अगले महीने से पेंशन बंद हो जाएगी।  

अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन (Pension Update)

सेंट्रल पेंशन अकॉउंटिंग ऑफिस के पेंशनर्स को सतर्क रहने को कहा है सीपीएओ ने पेंशनर्स को किसी भी प्रकार के झांसे में ना आने की सलाह दी है। इस प्रकार से आप किसी भी स्कैम से बच सकते है।सीपीएओ पेंशन पाने वाले पेंशनर्स या फॅमिली पेंशन पाने वाले को नसीहत देते हुए कहा है की किसी को भी अपना पीपीओ नंबर (PPO नंबर),डेट ऑफ़ बर्थ (Date of Birth)और बैंक अकाउंट डिटेल्स शेयर न करें।  

भूलकर भी किसी से शेयर न करें ये डिटेल्स (Pension Update)

वहीं आपको बता दे, पेंशनर्स ऑफिस ने सभी से ये अपील की है की ऐसे स्कैम का शिकार होने से बचे और सावधान रहे। उन्होंने कहा है फ़ोन कॉल और व्हाट्सप्प, ईमेल , एसएसमएस पर मांगी गयी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अपना पीपीओ नंबर , आधार नंबर, जन्मतिथि या बैंक डिटेल्स किसी भी अनजान लोगो को फ़ोन कॉल्स में ना दे।उन्होंने आगे कहते हुए कहा है की - सभी पेंशनर्स को सतर्क रहने की अभी बहुत ही जरुरी है।   

Advertisement

Related articles

Advertisement