Advertisement

Personal Accident Policy: क्या है पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी, जाने क्यों है बाकी बिमा से ज्यादा फायदेमंद

Personal Accident Policy: इन्शुरन्स कई प्रकार के होते है कार इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स, बाइक इन्शुरन्स आदि वहीं आपको बता दे, इनमे से एक ऐसा इन्शुरन्स है जिससे आप अपने पर्सनल एक्सीडेंट में लें सकते है। इसको पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी भी कहते है।
Personal Accident Policy: क्या है पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी, जाने क्यों है बाकी बिमा से ज्यादा फायदेमंद
Photo by:  Pexels

Personal Accident Insurance: आज के ज़माने में हम हर चीज की गारंटी लें सकते है लेकिन खुद की ज़िंदगी की गारंटी नहीं लें सकते है। यहां कब क्या हो जाएं कुछ नहीं पता होता है।  रोड पर आये दिन किसी का किसी का एक्सीडेंट होता रहता है।  या किसी की अचानक से डेथ हो जाती है। इन्ही सब कारणों की वजह से आने वाली परेशानी को आप पहले ही थोड़ा हल कर सकते है।  और यही वजह है की लोग पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स (Personal Accident Insurance)करवाते है। इन्शुरन्स कई प्रकार के होते है कार इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स, बाइक इन्शुरन्स  आदि वहीं आपको बता दे, इनमे से एक ऐसा इन्शुरन्स है जिससे आप अपने पर्सनल एक्सीडेंट में लें सकते है। इसको पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स पालिसी भी कहते है।  आइए जानते है इसके बारे में ....

इन इन्सुरन्स के ये है फायदे (Personal Accident Insurance)

वहीं आपको बता दे, आपके भविष्ये में होने वाले एक्सीडेंट के नुक्सान से बचने के लिए इस इन्शुरन्स को किया जाता है।सभी पॉलिसी आपको उस प्रकार से फायदा नहीं दे पाती।  अगर आपने हेल्थ इन्शुरन्स करवाया है आपके अस्पताल के बिल को कवर करेगा।  लेकिन उसके अलावा जो आपका नुक्सान हुआ है उसके लिए आपको पैसे नहीं मिलेंगे। पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स हेल्थ और लाइफ इन्शुरन्स से अलग होता है। 

अगर किसी एक्सीडेंट में आशिक रूप से पूरी तरह से कोई विकलांग हो गया है तो ऐसे में पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स पॉलिसी धारक को इन्शुरन्स देता है।अगर वहीं लाइफ इन्शुरन्स की बात करें तो वो सिर्फ डेथ क्लेम देता है और पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स हेल्थ गंभीर चोट लगने पर क्लेम देता है। 

इन लोगो के लिए ये इन्शुरन्स लेना है जरुरी (Personal Accident Insurance)

अगर आपके घर में छोटे बच्चे या बुजुर्ग माता- पिता है तो इन लोगो के लिए पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी सही रहता है।  कभी अगर अचानक से दुर्घटना घट जाती है जिससे हम हमेशा के लिए चल नहीं पाते तो ऐसे में हमे आपको कवर में शामिल क्लेम मिलता है। अगर एक्सीडेंट की वजह से आप बहुत दिनों तक बेड से नहीं उतर पाते तो इससे आपका बहुत नुक्सान होता है। तो पहले से ही पर्सनल एक्सीडेंट पालिसी की राशि देने के लिए तय रहती है।   

Advertisement

Related articles

Advertisement