PM Jeevan Jyoti Beema Yojana: इस सरकारी योजना में मिल रहा है 2 लाख का फायदा, जानें ये सुविधा आपको मिलेगी या नहीं ?
PM Jeevan Jyoti Beema Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए सरकार अलग अलग तबको के लिए अलग अलग योजना चलाई जाती है। इस योजना से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को बहुत मदद मिलती है।वहीं बात करें खुद की ज़िंदगी की हमें खुद नहीं पता हम आज है कल होंगे की नहीं इसलिए लोग अपना पहले ही लाइफ इन्शुरन्स बनवा लेते है। वहीं बहुत लोग ऐसे होते की उनके पास इन्शुरन्स करवाने तक के पैसे नहीं होते।इसलिए सरकार ने इन लोगो के लिए खास योजना बनाई है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना है। जिसमे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को इस योजना के तहत लाइफ इन्शुरन्स करवाया जाएगा।आइए जानते है इस योजना के बारे में
मात्र इतने रूपये में ले 2 लाख का बीमा
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन बीमा ज्योति योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। इस योजना का मुख्य उदेश्य ये था की ऐसे लोगो का बीमा योजना करवाना जो सक्षम न हो। सरकार की इस योजना को कोई भी ले सकता है। प्रधानमंत्री जीवम बीमा एक इन्सुरन्स स्कीम है।जिसमे आवेदक को सालाना 436 रूपये भरना होता है। किसी हादसे या कोई दुर्घटना के कारण अगर लाभार्थी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख का इन्शुरन्स मिलता है।
ऐसे लें योजना का लाभ
प्रधानमंत्री जीवन बीमा ज्योति योजना में 18 से 50 साल के नागरिक को इस योजना का लाभ मिल सकता है।वहीं इस योजना को भारतीय नागरिक और नॉन रेजिडेंस लोग भी ले सकते है। जिनका भारत बैंक में खाता हो। वहीं योजना में आवेदन देने के लिए आधारिक वेबसाइट पर जा कर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है और उस फॉर्म को फील करके बैंक में जमा कर सकते है। और वहीं आप इसको अपने नेट बैंकिंग के द्वारा भी आवेदन कर सकते है।
ये दस्तावेज है बेहद जरुरी
आपको बता दे, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के फॉर्म को भरने के बाद आपको इन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। जैसे आधार कार्ड, फोटो, एक्टिव बैंक अकाउंट और साथ ही मोबाइल नंबर भी होना है जरुरी। वहीं इस योजना में आवेदन करने के बाद आपके खाते में डेबिट होगी। और इस बात का ध्यान रखे की हर साल 31 मई को पालिसी रिन्यू होगी।