PM Kisan Maandhan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगा किसान मानधन योजना का एक भी पैसा , जाने क्यों
PM Kisan Maandhan Yojana: केंद्र सरकार किसानो के लिए तरह तरह की योजना लाती है। जिससे किसानों को आर्थिक लाभ हो। भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसी को देखते हुए सरकार एक ऐसी योजना लेकर आयी है। जिसका नामा है किसान मानधन योजना (Kisan Maandhan Yojana)। इस योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी। इस योजना के तहत किसानों की और से 3 हजार रूपये हर महीने दिए जाते है। लेकिन इस योजना में कई सारे किसान वंचित रह जाते है।आइए जाने कैसे रह जाते है किसान इस योजना का लाभ लेने से....
क्या है किसान मानधन योजना?
यह एक राष्ट्रीय पेंशन योजना। इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानो का फायदा देना है। इस योजना के लिए किसानों को 55 रूपये का हर महीने निवेश करना है और उन्हें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रूपये दिए जाते है। बता दे इस योजना में इस योजना में आवदेन करने के लिए कोई फीस नहीं लगती है। वही अगर आप कुछ साल बाद इस योजना को छोड़ना चाहते है , जितना आपने योगदान दिया है , उतना आपको ब्याज सहित मिल जायेगा।
इन लोगो को नहीं मिलता इस योजना का लाभ
अगर आप किसी योजना में पहले से ही लाभ ले रहे है तो किसान मानधन योजना से वंचित रह जायेगे आप। वही इसके अलावा वे किसान जिन्होंने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के जरिये संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए विकल्प चुना है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है। इस योजना का लाभ उन लोगो को नहीं मिलता श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की प्रधानमंत्री की प्रधानमंत्री लघु व्यपारी मानधन योजना का लाभ ले रहे हो या इसके लिए चुने गए हो।
ये लोग भी नहीं ये पात्र
इस योजना के तहत जितना आप जमा करते हो उतनी ही पेंशन राशि आपको मिलती है। वही जिन किसानों के पास २ हैक्टर से ज्यादा जमीन उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। और जिनकी सालाना आय 18 लाख से ऊपर है उनको भी नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ।