Advertisement

PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगी किसान योजना की अगली क़िस्त ,जाने कैसे करें स्टेटस चेक

PM Kisan Yojana: इस योजना के तहत किसानो को अबतक 17 वी क़िस्त जारी की जा चुकी है।अब किसानों को अगली क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है।
PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगी किसान योजना की अगली क़िस्त ,जाने कैसे करें स्टेटस चेक
Photo by:  Pexels

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए तरह तरह की योजना चलाई जाती है। भारत एक कृषि प्रधान देश है।  इसलिए किसानो के हित में ही सारी योजना लाई जाती है। 2019  में सरकार द्वारा किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सामान निधि योजना शुरू की गयी थी। इस योजना के तहत किसानो को सालाना 6  हजार रुपये दिए जाते है।हर 4  महीने बाद 2-2 हजार की क़िस्त दी जाती है । वही इस योजना के तहत किसानो को अबतक 17  वी क़िस्त जारी की जा चुकी है।अब किसानों को अगली क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है।आइये जानते है अगली क़िस्त कब तक होगी जारी। 

इस महीने जारी हो सकती है अगली क़िस्त 

पिछले महीने प्रधानमंत्री ने वाराणसी से 17  वी क़िस्त को अपने हाथो से जारी किया था।  सरकार द्वारा किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की क़िस्त जारी की जाती है।  इन किस्तों में हर 4  महीने में 2-2 हजार की क़िस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये भेजी जाती है।अभी तक 12  करोड़ो किसानों को इसका लाभ मिल चूका है।  वही अब किसानों को अगली क़िस्त का इंतज़ार है।जून के बाद चार महीने में अक्टूबर आता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की अक्टूबर में  17  वी क़िस्त की अगली क़िस्त जारी होगी।  

ऐस करे चेक स्टेटस 

  1. किसान योजना की क़िस्त का स्टेटस आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। 
  2. वही सबसे पहले आपको किसान योजना की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  3. फिर आप पेज पर स्क्रोल करके नो योर स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  4. फिर इसके बाद आपको सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  5. फिर जहा आपको नो योर रजिस्ट्रशन का नंबर का ऑप्शन मिलेगा।
  6. फिर आपको यह क्लिक गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  7. फिर आपको एक नए पेज पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर आधार नंबर भी डालना होगा फिर इसके बाद कॅप्टचा भरना होगा।
  8. फिर इसके बाद आपको गेट डाटा पर क्लिक करना होगा।
  9. फिर इसके बाद आप किसान योजना की क़िस्त की जानकारी आके स्क्रीन पर दिख जाएगी।  
Advertisement

Related articles

Advertisement