Advertisement

PM Kisan Yojana: बजट में हुआ ऐलान, इस दिन जारी होगी किसानों की 18 वी क़िस्त

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 17 वी क़िस्त को जारी कर दिया गया है।अब किसानों के लिए सरकार ने लाभार्थी की सूचि बनाना शुरू कर दिया है।
PM Kisan Yojana: बजट में हुआ ऐलान, इस दिन जारी होगी किसानों की 18 वी क़िस्त
Photo by:  Pexels

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार कई ऐसी योजना चला रही है जिनके जरिए जरुरतमंदो और गरीब वर्गों तक लाभ पहुंचाने का काम चल रहा है। इसलिए लिए केंद्र सरकार के आलावा राज्य सरकार भी कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। वही किसानों के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है।इस योजना के तहत सालाना 6  हजार की क़िस्त जारी की जाती है। इसके अंतराल हर चार महीने में 2 -2  हजार की क़िस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। वहीं किसानों को 17  वी क़िस्त जारी की जा चुकी है।अब किसानो को 18  वी क़िस्त का इंतजार है।आइये जानते है किसानों की क़िस्त कब तक होती है जारी।

सरकार ने बनाए नियम (PM Kisan Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 17 वी क़िस्त को जारी कर दिया गया है।अब किसानों के लिए सरकार ने लाभार्थी की सूचि बनाना शुरू कर दिया है। हर चार महीने में किसानों को 2  -2  हजार की क़िस्त को ट्रांसफर की जाती है।वहीं इसी को देखते हुए अक्टूबर महीने में 18 वी क़िस्त हो सकती है जारी।  हालांकि अभी तक आधारिक तौर पर अभी कोई डेट फाइनल नहीं हुई है।  वहीं अगर आपके खाते में अब तक 17  वी क़िस्त का लाभ नहीं पंहुचा है तो आप पंजीकरण भी चेक करवा सकते है।क्योकि कई बार रजिस्ट्रेशन में गलती होने के कारण क़िस्त का लाभ नहीं मिल पता है। वहीं कई किसान ऐसे भी है जिन्होंने अपनी जमीन बेच दी है।  फिर भी वो किसान इस योजना का लाभ पा रहे है।वहीं इस योजना के तहत E -KYC करवाना भी होता है अनिवार्य। ये काम भी नहीं करवाने से इस क़िस्त का लाभ किसानों को नहीं मिल सकता है।  

किसानों ने नहीं करवाया ये काम तो नहीं आएगी क़िस्त (PM Kisan Yojana)

वहीं अगर आपकी अभी तक 17  वी क़िस्त नहीं पहुंची तो आपने इ-KYC नहीं करवाया और भूमि सत्यापन नहीं करवाया होगा।तभी आपको अभी तक इस योजना की क़िस्त का लाभ नहीं मिल पाया है। किसानों के लिए ये नियम इसलिए लागू किए गए है। क्योकि जो किसान इस योजना के पात्र है उन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।  इसलिए सरकार ने इ-KYC करवाना कर दिया है अनिवार्य।   

  

Advertisement

Related articles

Advertisement