Advertisement

PM Kisan Yojana: 18 वीं क़िस्त के आने का हो गया ऐलान, दशहरा के दिन आएगा किसानों के खाते में 4000 रुपये की राशि

PM Kisan Yojana: राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार सभी कोई न कोई योजना से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद करते रहते है। इन्ही सब योजना में से एक योजना किसानों के लिए जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।इस योजना के तहत सभी किसानों को जो अपनी जीवन यापन अच्छे से और जरूरत के हिसाब से नहीं कर पाते है।
PM Kisan Yojana: 18 वीं क़िस्त के आने का हो गया ऐलान, दशहरा के दिन आएगा किसानों के खाते में 4000 रुपये की राशि
Photo by:  Google

PM Kisan Yojana: जैसे जैसे त्यौहार का सीजन आ रहा है , वैसे वैसे ही सरकार भी अपने नागरिकों को खुश करने का एक भी चांस छोड़ती नहीं है। राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार सभी कोई न कोई योजना से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद करते रहते है। इन्ही सब योजना में से एक योजना किसानों के लिए जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।इस योजना के तहत सभी किसानों को जो अपनी जीवन यापन अच्छे से और जरूरत के हिसाब से नहीं कर पाते है।  उनको इस योजना का लाभ मिलता है।वहीं इस योजना के तहत सलाना 6  हजार तक की धनराशि दी जाती है।  इस राशि को हर चार महीने के अंतराल मे किसानों के खाते में डीबीट के जरिए किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। वहीं अब तक किसानों को 17 वीं क़िस्त तक लाभ मिल चूका है।वहीं अब किसानों को 18 वी क़िस्त का इंतजार है ,किसानों के 18 वी क़िस्त के आने का ऐलान हो गया है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....

किसानों को मिलेंगे एकसाथ 4000 तक रूपये (PM Kisan Yojana)

वहीं आपको बता दें, जिन किसानों को 14 वीं क़िस्त का लाभ किसी खामी से अभी तक नहीं मिल पाया है तो उन किसानों के लिए खुशखबरी की खबर है। बताया जा रहा है की ऐसे किसानों को 18 वीं क़िस्त के दौरान शामिल किया जा रहा है। इन किसानों की अलग से लिस्ट तैयार की गई है जो पात्र होते हुए भी 14 वीं क़िस्त का लाभ नहीं लें पाए है उन किसानों को 18 वीं क़िस्त के दौरान 2000 नहीं बल्कि 4000 की धनराशि खाते के द्वारा ट्रांसफर की जाएगी।वहीं किसानों की 18 वीं क़िस्त दशहरा तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।

इन कामों को करवाना है अनिवार्य (PM Kisan Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पनप रहे फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार इतनी सख्ती दिखा रही है।  ताकि जो किसान इस योजना के काबिल है उनको इस योजना का लाभ मिल सके।वहीं इस योजना में सरकार द्वारा निर्देश दिए गए ये सारे काम भी करवाना है अनिवार्य। सबसे पहला काम इस योजना के तहत E - KYC करवाना है जरुरी। वहीं इस योजना का लाभ लेने के  लिए दूसरा काम है है अपनी जमीन का भू- सत्यापन करवाना है। वहीं इन दोनों कामों को पूरा करने के बाद आपको आधार कार्ड को बैंक से लिंक भी करवना है।फिर अपने योजना के रजिस्ट्रेशन को भी चेक करना जरुरी है ताकि कोई गलत जानकारी भरने से योजना पर कोई असर न पड़े , अगर आपने कोई गलत जानकारी भी भर दी तो भी योजना का लाभ  नहीं मिल पाएंगे। तभी सरकार बार बार यही बोल रही है की कोई भी दस्तावेज जमा करने से पहले आपको दस बार देखना चाहिए फिर उसको सबमिट करना चाहिए।आधे से ज्यादा किसान इन्हीं सब कारणों की वजह से योजना के लाभ से वंचित रह जाते है।    

Advertisement

Related articles

Advertisement