PM Kisan Yojana: जारी हुई 18 वीं क़िस्त की तारीख, इस दिन आएंगे किसानों के खाते में हजारों रूपये
PM Kisan Yojana: सरकार किसानों के लिए हर दिन कोई न कोई योजना लेकर आती रहती है।भारत एक कृषि प्रधान देश है।जिसको लेकर सरकार किसानों की हर तरह से मदद करना चाहती है। इसी को देखते हुए सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samaan Nidhi Yojana) लेकर आयी है। इस योजना के तहत अब तक करोड़ो किसानों को 17 वी क़िस्त का लाभ मिल चूका है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार तक की राशि डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में भेजी जाती है।वही हर महीने 2 -2 हजार रूपये की किस्तों में दी जाती है। लेकिन अब किसानों को 18 वीं क़िस्त का इंतजार है। किसानों की अगली क़िस्त की तारीख का ऐलान हो गया है।आइए जानते है कब तक मिलेगा योजना का लाभ ....
इन किसानों के खाते में नहीं आएगा क़िस्त का एक भी पैसा (PM Kisan Yojana)
वही आपको बता दें, अगर आपने सरकार द्वारा निर्देश दी गई गाइडलाइन्स को समय पर नहीं किया तो नहीं मिलेगा 18 वी क़िस्त , इसके लिए आपको सबसे पहले E -KYC करवाना होता है जरुरी। वहीं अगर आपने E -KYC नहीं करवाया है तो अटक सकती है आपकी 18 वीं क़िस्त। वही ई -केवाईसी करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी सर्विस सेंटर से बैंक या आधारिक पोर्टल पर करवा सकते है। इसी के साथ आपको आधार कार्ड से बैंक को लिंक करवाना भी है बेहद जरुरी। इसके बिना आप नहीं लें सकती योजना की राशि। वहीं आगे आपको अपनी भूमि का भू सत्यापन करवाना भी है अनिवार्य।बिना भू सत्यापन के आप नहीं लें सकते योजना का एक भी पैसा। अगर आपने और लेट किया तो आपका नाम तक योजना की लिस्ट से काट दिया जाएगा ।इसलिए योजना का लाभ चलते रहने देना चाहते है तो सरकार द्वारा सभी निर्देश का प्लान करना है जरुरी।
योजना के लिए पात्र है तो ऐसे करें 18 वी क़िस्त के आने से पहले आवेदन (PM Kisan Yojana)
अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत करोड़ों किसानों की तरह आर्थिक का लाभ लेना चाहते है तो आपको योजना में आवेदन करना पड़ेगा । वही इसके लिए आपको किसान योजना की आधारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। फिर यहा आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसको आपको फॉलो करना होगा। फिर इसके बाद आपके सामने एक नई रजिस्ट्रशन फॉर्म खुलेगा , जिसके तहत उस फॉर्म पर सारी निजी जानकारी भरनी होगी। फिर कर्ता के नाम के साथ आपको कैप्चा कॉर्ड भी दिया जाएगा।फिर आपके सामने ओटीपी का विकल्प आएगा, उसके भरते है आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उसमे सम्बंधित दस्तावेज जैसे , आधार कार्ड , राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज को जमा करें। फिर आवेदन करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है। इसी के आधार आप किसान योजना के लाभ के लिए एकदम तैयार हो जाते है।
इस दिन आएगी योजना की क़िस्त (PM Kisan Yojana)
किसानों को आम बजट 2024 में बहुत ही उम्मीद थी की उनके लिए कुछ तो लाभ मिलेगा। लेकिन बजट के दौरान सिर्फ निराशा ही हाथ आई। वहीं इस योजना से किसानों को अबतक 17 वी क़िस्त के दौरान 3 लाख करोड़ रूपये की राशि भेज दी जा चुकी है। 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के दौरे से इस योजना की क़िस्त को डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी। वही अब किसानों को 18 वी क़िस्त का इंतजार है , अंदाजा लगाया जा रहा है की 18 वी क़िस्त का लाभ किसानों को अक्टूबर माह के शुरुआत हफ्तों में मिल सकता है।हालांकि अभी इसकी कोई आधारिक पुष्टि नहीं हुई है।