Advertisement

PM Kisan Yojana: भूलकर भी न करें ये काम वर्ना रुक सकती हैं आपकी 17 वीं क़िस्त...

PM Kisan Yojana: किसानो को 17 वीं क़िस्त का इंतज़ार है।मिली जानकारी के अनुसार 17 वीं क़िस्त जून की आखिरी या जुलाई के शुरुआत में मिल सकती है।
PM Kisan Yojana: भूलकर भी न करें ये काम वर्ना रुक सकती हैं आपकी 17 वीं क़िस्त...

PM Kisan Yojana: सरकार किसानो के लिए तरह-तरह के स्कीम चलाती है। उसी योजना में से एक योजना पीएम किसान योजना है। इस योजना के तहत किसानो को  आर्थिक तंगी से काफी समाधान मिलता है। सरकार ने किसानो को अब तक 16 वीं क़िस्त दे चुकी है। अब किसानो को 17 वीं क़िस्त का इंतज़ार है।मिली जानकारी के अनुसार 17 वीं क़िस्त जून की आखिरी या जुलाई के शुरुआत में मिल सकती है। लेकिन अभी इसकी आधारिक पुष्टि नहीं हुई है। किसानो की क़िस्त में देरी की वजह चुनाव बताया जा रहा है।

इस वजह से किसानो की रूकती है क़िस्त (PM Kisan Yojana)

अधिकतर किसानो को योजना का पैसा नहीं मिल पाता क्योकि वो पीएम किसान योजना की क़िस्त का आवेदन भरते समय छोटी छोटी गलतियां कर देते है। जिस वजह से किसानो की 17 वीं  क़िस्त का पैसा रुक जाता है। इसी वजह से किसानो को क़िस्त का आवेदन भरने से पहले भरे हुए फॉर्म को एक बार तीखी नजर से चेक कर लेना चाहिए। क्योकि क़िस्त आने से पहले कोई भी गलती हुई तो आने वाला पैसा रुक सकता है। इसी वजह से एक बार क्रॉस चेक कर लेना चाहिए।

इस आधारिक साइट पर जाकर करे चेक (PM Kisan Yojana) 

आप किसान योजना की आधारिक साइट पर जाकर भी गलतियां चेक कर सकते है। और अगर आपको ये जानना हैं की इस बार आपको इस योजना की क़िस्त मिल रही है या नहीं तो आप साइट पर जाकर चेक कर सकते है। योजना का आवेदन करते वक्त ये भी देखे की आपने आधार कार्ड और जानकारी सही भरी है या नहीं। 

अगर आपने ये नहीं कराया तो पक्का रुकेगी क़िस्त (PM Kisan Yojana)

अगर आपने EKYC नहीं करवाया तो किसी भी कीमत पर नहीं  आएगा पैसा। आप क़िस्त के पैसे से हो सकते है वंचित। इसमें आप कुछ नहीं कर सकते। 17 वीं का पैसा चाहते हो तो सबसे पहले EKYC करवाए।  इस योजना का लाभ पाने के लिए EKYC करवाना है जरुरी। 

पीएम किसान बेनेफिशरी स्टेटस (PM Kisan Beneficiary Status)

पीएम किसान बेनेफिशरी स्टेटस पर आप जांच कर सकते है की आपका नाम लाभार्थी सूचि में है या नहीं। अगर नहीं है तो आप कंप्लेंट भी कर सकते है।  अगर आपका नाम लाभार्थी सूचि में नहीं है तो तब भी आपको क़िस्त का पैसा नहीं मिलेगा।  

इस जगह करे कंप्लेंट 

अगर आपने आवेदन में  सब कुछ जानकारी ठीक दी है तब भी नहीं आ रही क़िस्त तो आधारिक साइट पर  शिकायत करे।कंप्लेंट करने के कुछ दिन बाद ही आपको क़िस्त मिलनी शुरू हो जाएगी। पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर पर भी कर सकते है कंप्लेंट। 

इन नंबर पर करे शिकायत 

शिकायत नंबर - 011 -23381092   

आधारिक साइट -  https://pmkisan.gov.in/ 

Advertisement

Related articles

Advertisement