Advertisement

PM Kisan Yojana: किसानों की क़िस्त पर हो रही है ठगी, गलती से भी न करें ये भूल

PM Kisan Yojana: इन सबके बीच जालसाज भी बहुत बढ़ता जा रहा है। इसके लिए आपको सतर्क रहना पड़ेगा।दरअसल ये जालसाज किसानों की क़िस्त को लेकर ठगी कर रहे है।
PM Kisan Yojana: किसानों की क़िस्त पर हो रही है ठगी, गलती से भी न करें ये भूल
Photo by:  Pexels

PM Kisan Yojana: सरकार किसानों के लिए तरह तरह की योजना चलाती है।इनमे से एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में सरकार किसान को आर्थिक तौर पर मदद करती है। इसमें सालाना 6  हजार की क़िस्त मिलती है।  इस पैसे को हर चार महीने में 2  -2  हजार रूपये में दे दी जाती है।  वहीं आपको बता दे, इन सबके बीच जालसाज भी बहुत बढ़ता जा रहा है।  इसके लिए आपको सतर्क रहना पड़ेगा।दरअसल ये जालसाज किसानों की क़िस्त को लेकर ठगी कर रहे है।इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए , ताकि हमारे साथ कोई ठगी न हो पाएं।आइये जानते है क्या है तरीका

कभी किसी को ओटीपी न दे

जालसाज नए नए तरीके अपना रहे है ठगी करने के लिए कभी आपकी अटकी हुई क़िस्त को दिलाने का दावा करते है। कभी पीएम किसान के आवेदन करवाने के नाम पर ठगी करते है । इसके लिए जालसाज आपके मोबाइल पर आए हुए ओटीपी नंबर को मांग सकते है। लेकिन ध्यान दे आपको कभी भी अपना ओटीपी नंबर किसी को नहीं देना है। वर्ना आपके साथ ठगी हो सकती है। 

क़िस्त के नाम पर आने वाली कॉल पर विश्वास न करें 

अभी हाल ही में 17वीं  क़िस्त जारी हुई है। कई किसान ऐसे है जिनकी अभी भी 17 वीं क़िस्त नहीं आई है।ऐसे में जालसाज इन लोगो को कॉल करके क़िस्त दिलाने की बात पर ठगी करते है। इलसिए कभी भी किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो भरोसा न करें। वहीं अगर आपको कोई भी दिक्कत हो या किसी भी तरह की परेशानी आए तो आप किसान योजना की आधारिक नंबर पर कॉल कर- 155261  संपर्क कर सकते हो। ये हेल्पलाइन नंबर सभी कार्य दिवस पर सुबह 9.30  बजे से शाम 6  बजे तक कर सकते है। 

फर्जी वेबसाइट या एप से रहें सावधान

जालसाज लोगो को ठगने के लिए उनके मोबाइल नंबर का क़िस्त का लालच देकर एपीके एप भेजते है। वहीं आपको बता दे ,कई फर्जी वेबसाइट के जरिए भी लोगो को ठगने का काम कर रहे है। इसलिए कभी भी किसी फर्जी एप या वेबसाइट पर क्लिक न करें। हमेशा योजना की आधारिक वेबसाइट के लिए pmkisan.gov.in  पर जाएं।  

लालच से बचकर रहें 

वहीं आपको बता दे, जो लोग अभी तक पीएम किसान योजना से जुड़े नहीं उन्हें गलत तरीकों से जुड़वाने के लिए उनके साथ ठगी हो सकती है। इसलिए जान ले , जो लोग योजना के पात्र है उन्ही को इस योजना का लाभ मिलेगा ,वर्ना और किसी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।  

    

Advertisement

Related articles

Advertisement