Advertisement

PM Kisan Yojana: इस खबर से किसानों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, 18 वीं क़िस्त की तारीख का हुआ ऐलान

PM Kisan Yojana: सरकार किसानों को इस योजना के तहत सालाना 6 हजार तक की राशि देती है।इसमें साल में तीन बार 2 -2हजार की क़िस्त देती है। इन योजना के तहत किसानों को सिर्फ आर्थिक लाभ ही नहीं उनको सशक्त भी बनाया जा रहा है।
PM Kisan Yojana: इस खबर से किसानों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, 18 वीं क़िस्त की तारीख का हुआ ऐलान
Photo by:  Google

PM Kisan Yojana: देश के किसानों के लिए सरकार ने कई आर्थिक योजना चलाई है। इन योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है।सरकार किसानों को इस योजना के तहत सालाना 6  हजार तक की राशि देती है।इसमें साल में तीन बार 2 -2हजार की क़िस्त देती है। इन योजना के तहत किसानों को सिर्फ आर्थिक लाभ ही नहीं  उनको सशक्त भी बनाया जा रहा है।  वहीं अब किसान योजना के लिए नया अपडेट आया है। दरअसल किसान को क़िस्त 18 वी क़िस्त आने का इंतजार है।  किसानों को अब तक 17  वी क़िस्त का लाभ मिल चूका है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ...

इस दिन जारी हो सकती 18 वीं क़िस्त (PM Kisan Yojana)

वहीं आपको बता दें ,18 वी क़िस्त को लेकर अभी तक आधारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।  लेकिन माना जा रहा है की अक्टूबर के पहले हफ्ते में इसे किसानों के खाते में जमा कर दिया जाएगा। इसके  तहत किसानों के 18 वी क़िस्त के रूप में खाते में 2 हजार रूपये दिए जान है।  

अब तक हुई 17 वीं क़िस्त जारी (PM Kisan Yojana)

केंद्र सरकार ने सरकार की तरफ से 17 वी क़िस्त जारी कर दी है। दरअसल योजना में किसानों के खाते में साल भर में कुल 6 हजार रूपये जमा किए जा चुके है।  ये क़िस्त किसनओ को एकसाथ नहीं बल्कि किस्तों में  दी जाती है।  ये क़िस्त २ हजार रूपये की होती है। इस तीन बारी में जारी किया जाता है । 

18 वी क़िस्त आने से पहले ध्यान रखें ये बातें (PM Kisan Yojana)

वहीं आपको बता दें, अगर आप किसान योजना की क़िस्त लेना चाहते है तो आपको E -KYC करवाना होगा। अगर आपका E -KYC नहीं करवाया तो योजना की क़िस्त नहीं मिलेगी।E -KYC करवाने के लिए किसानो को इसकी आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यही पर कोई विकल्प चुनकर जरुरी दस्तावेज जमा कर E -KYC की प्रकारिया को पूरा कर सकते है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement