PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले-बल्ले, जारी हुई 17 वीं क़िस्त, ख़ुशी से झूम उठे करोड़ों किसान
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद कल वाराणसी के दौरे पर गए थे। उस दौरान उन्होंने बनारस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसान योजना की 17 वीं क़िस्त जारी की, पीएम मोदी ने बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 2 -2 हजार रूपये डिजिटल भेजे है। देशभर के किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के तहत 20 करोड़ किसानों के खाते में धनराशि ट्रांसफर की गए। वहीं आपको बता दे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 में हुई थी।अभी तक किसानों के खाते में 16 वीं क़िस्त तक जारी कर दी गयी है। किसानों को हर साल इस योजना के जरिए हर साल 3 किस्तों में 6 हजार रूपये दिए जाते है। ये धनराशि किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है। वहीं आपको बता दे, केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए E -KYC अनिवार्य कर दिया है।
ऐसे करें चेक योजना का स्टेटस
- पीएम किसान योजना की आधारिक वेबसाइट pm kisan.gov.in पर जाए।
- इसके बाद know your status पर क्लिक करें।
- इसके बाद फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भरे।
- इसके बाद स्क्रीन पर शो हो रहे कॅप्टचा को दर्ज करें।
- फिर सभी जानकारी को भरे और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होगा।
खाते में पैसे न आए तो करें ये काम
आपको बता दे, अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना की 17 वीं क़िस्त नहीं आई तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधारिक वेबसाइट पर फॉर्मर कार्नर में हेल्प डेस्क पर जाकर इस समस्या को ठीक कर सकते है।वहीं हेल्प डेस्क पर क्लिक कर आप आधार नंबर , बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
गेट डिटेल्स क्लिक करने पर क्वीरी फॉर्म आ जायेगा। फिर इसके बाद यहाँ ड्राप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट ,आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए गए है।अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुने इसका विवरण भी लिखे। फिर इसे सबमिट कर दें। इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 0120 -6025109 , 01124300606 पर कॉल कर सकते है।