Advertisement

PM Kisan Yojana: किसानों की बढ़ने जा रही है क़िस्त की राशि, आइए जाने कितने मिलेंगे पैसे

PM Kisan Yojana: इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में डायरेक्ट हर चार महीने 2 -2 हाजर की क़िस्त भेजी जाती है।
PM Kisan Yojana: किसानों की बढ़ने जा रही है क़िस्त की राशि, आइए जाने कितने मिलेंगे पैसे
Photo by:  Pexels

PM Kisan Yojana: भारत के किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजना चलाती है। अलग अलग वर्गों और जरूतमंदो के लिए सरकार तरह तरह की योजना लेकर आती है।भारत एक कृषि प्रधान देश है इसी को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनाई है।वहीं इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6  हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।  डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में डायरेक्ट हर चार महीने 2 -2  हाजर की क़िस्त भेजी जाती है।  ये खबर बहुत फ़ैल रही है की पीएम मोदी किसानो की क़िस्त को बढाने का सोच रही है।  आइए जाने ये खबर इतनी सच्ची है या कितनी झूठी....

क्या बढ़ सकती है किसान योजना की क़िस्त      

देश के करोड़ो किसान को प्रधानमंत्री किसान सामान निधि योजना के तहत लाभ मिल रहा है।हाल ही में किसानों की 17  वीं क़िस्त जारी हुई है। वहीं करीब 9  करोड़ किसानों को इस योजन का लाभ मिला है। वहीं खबर आ रही है की इस योजना की राशि में वृद्धि होने जा रही है।  

वहीं आपको बता दे , आगामी कृषि बजट में भारत सरकार किसानों को लाभ देते हुए सालाना 6  हजार रुपये बढाने का दावा कर रहे है। इस योजना की क़िस्त 6  हजार से बढ़ाकर 8  हजार रुपये हो जाएगी। लेकिन अभी सरकार की तरह से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।  

इस राज्य में अभी भी मिलते है किसानो को 8  हजार रूपये 

राजस्थान सरकार पहले से ही किसानों के तहत 8  हजार रूपये दिए जा रहे है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अनदाता उत्थान संकलप के तहत किसानों को मिलने वाले 6  हजार रूपये से बढ़ाकर 8  हजार रूपये  कर दिया है। इस वजह से लोग आशंका लगा रहे है की पीएम मोदी भी इस योजना की राशि बढ़ाएगी।  

Advertisement

Related articles

Advertisement