PM Kisan Yojana: खुशखबरी, तय हुई 17 वी क़िस्त की तारीख , इस दिन खाते में आएगा किसानों का पैसा
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सामान निधि योजना चलती है। इस योजना के तहत किसान लाभार्थियों को साल में तीन बार 2 -2 हजार रुपए की क़िस्त ट्रांसफर करती है।
Photo by: Pexels
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है। अबकी बार 400 पार तो पीएम मोदी नहीं कर पाएं लेकिन फिलहाल पीएम मोदी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। इसी के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ये तो साफ़ हो गया है की किसानों की क़िस्त अब कुछ सालो के लिए और भी बढ़ गई है। केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सामान निधि योजना चलती है। इस योजना के तहत किसान लाभार्थियों को साल में तीन बार 2 -2 हजार रुपए की क़िस्त ट्रांसफर करती है। अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वी क़िस्त ट्रांसफर की जा चुकी है।अब किसानों को 17 वी क़िस्त का इंतज़ार है। आइए जानते है किसानों की क़िस्त कब तक आएगी
कब तक जारी होगी किसानों की 17 वी क़िस्त (PM Kisan Yojana)
फिलहाल अभी हर तरफ चुनाव के रिजल्ट की ख़ुशी मनाई जा रही है। बीते दिनों यानी 4 जून को लोकसभा के वोटिंग का परिणाम आ गया है।ऐसे में अब किसानों को पीएम किसान योजान की क़िस्त का इंतजार है।फिलहाल किसानों की 17 वी क़िस्त की तारीख की अभी कोई आधारिक पुष्टि नहीं हुई है।इससे पहले इस पीएम किसान योजना की 16 वी क़िस्त का पैसा फरवरी में ही किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया था।वही बात करे तो किसान योजना की 15 वी क़िस्त का पैसा नवंबर 2023 में ही आ गया था।
पीएम किसान योजना में E -KYC करवाना है जरुरी (PM Kisan Yojana)
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वी क़िस्त का फायदा उठाना चाहते है तो आपको E -KYC करवाना है जरुरी। अगर आपने ये नहीं करवाया तो आप किसान की क़िस्त लेने से वंचित रह जाएंगे। E -KYC को पूरा करने के लिए आपको किसान योजना की आधारिक साइट के पोर्टल पर जाकर करना होगा। वही अगर आप बायोमेट्रिक आधारिक E -KYC पूरा करने के लिए आप CSC सेंटर जा सकते है।
ऐसे करे E -KYC स्टेटस चेक (PM Kisan Yojana)
- सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधारिक साइट पर विजिट करे
- फिर इसके बाद know your status पर क्लिक करे
- फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ कॅप्टचा कोड और गेट डाटा के विकल्प को चुने
- फिर इसके बाद आपको स्क्रीन स्टेटस दिखने लगेगा।