PM Kisan Yojana: खुशखबरी, 19 वी क़िस्त जारी होने की तारीख हो गई तय, फटाफट कर लें ये काम वर्ना अटक जाएगी क़िस्त

PM Kisan Yojana: भारत साकार देश के सभी नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना चलता है। इस योजना में उन सभी तबकों को फायदा होता है जो अपनी रोजमर्या की जिंदगी को सही से नहीं बीता पाते है। देश की आबादी का आधे से ज्यादा हिस्सा किसान तबके से आता है। इसलिए सरकार खास तौर पर किसानो के लिए भी बहुत तरह की योजना लेकर आती है। भारत के कई किसान ऐसे है जो आज भी खेती के जरिए ज्यादा आय नहीं प्राप्त कर पाते। ऐसे किसानो को भारत सरकार आर्थिक सहायता देती है। इसी के लिए साल 2018 में भारत सरकार ने किसानो को आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। इस योजना में सरकार किसानो को हर साल 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देती है। सरकार की इस स्कीम में अबतक कुल 18 किस्ते जारी की जा चुकी है। अब किसानो को 19 वी क़िस्त का इंतजार है। सरकार इस दिन जारी कर सकती है योजना की 19 वी क़िस्त। इन किसानो को नहीं मिल पायेगा 19 वी क़िस्त का लाभ। आइये जानते है इस खबर क विस्तार से .....
इस दिन जारी हो सकती है 19 वी क़िस्त
भारत सरकार देश के किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तौर पर 6000 रूपये तीन किस्तों में भेजती है। डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानो के खाते में योजना के पैसे पहुंच जाते है। सरकार इस योजना की अबतक 18 वी किस्ते जारी की जा चुकी है। जिसका लाभ अबतक 13 करोड़ से ज्यादा किसान ले चुके है। 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की 18 वी जारी की थी। वही आपको बता दे, अब योजनाओ में जुड़े किसान 19 वी क़िस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सरकार 4 महीने अंतराल पर एक क़िस्त भेजती है। 18 वी क़िस्त अक्टूबर में जारी हुई थी। तो उस हिसाब से 19 वी क़िस्त अगले साल फरवरी में जारी की जा सकती है।हालांकि अभी तक इसकी आधारिक जाकारी नहीं आयी है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
भारत सरकार ने किसान योजना में लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड तय किये है। जो किसान इन मापदंडो को पूरा नहीं करते उन्हें इस योजना में लाभ नहीं दिया जाता है। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ ले रहे किसानो के लिए E - KYC और भू सत्यापन करवाना अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है । जिन किसानो ने 19 वी क़िस्त से पहले ये दोनों काम नहीं करवाया तो उनकी 19 वी क़िस्त अटक जायेगी इसलिए जरूर पूरे करवा लें यह दो काम।