Advertisement

PM Kisan Yojana: ख़ुशख़बरी, आ गई किसानों की 17 वीं क़िस्त तारीख , इस दिन आएंगे खाते में पैसे

PM Kisan Yojana: अधिकारियों ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त इसी महीने 20 जून से पहले सभी किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
PM Kisan Yojana: ख़ुशख़बरी, आ गई किसानों की 17 वीं क़िस्त तारीख , इस दिन आएंगे खाते में पैसे
Photo by:  Pexels

PM Kisan Yojana: शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पीएम मोदी ने किसानों की 17 वीं क़िस्त की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए है।  यही नहीं २ हजार करोड़ रूपये की धनराशि किसानो के खाते में ट्रांसफर करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए है। लेकिन अभी भी किसानो के खाते में 17  वीं क़िस्त की राशि आई नहीं है।किसानों को आशा है की इस महीने उनकी क़िस्त आ जाएगी।अधिकारियों ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त इसी महीने 20  जून से पहले सभी किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। आइये जाने -  

इस बार बढ़ी किसानों की संख्या (PM Kisan Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं क़िस्त पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के दौरे में जारी की थी। जिसमे करीब । 8 करोड़ किसानों को इस क़िस्त का लाभ मिला था।E -KYC  की वजह से करीब ढाई करोड़ किसान इस योजना की राशि से अभी भी  वंचित है।वहीं इस बार पहले से लगभग 70  से 80  लाभार्थी के आवेदन की नई सूचि आई है। किसानों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है।विभाग ने 93 करोड़ किसान को लाभार्थी की लिस्ट में शामिल की गई है। इन किसानों के खाते में कुल 2  करोड़ की राशि क्रेडिट होगी।  

इस दिन क्रेडिट होगी किसानों की क़िस्त की राशि (PM Kisan Yojana)

प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस की सीट से तीसरी बार शानदार जीत हासिल की है , वहीं जानकारी के मुताबिक, 18  जून को पीएम बनारस के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी एक कार्यकर्म के दौरान वहीं से ही 17 वी क़िस्त जारी करेंगे। जानकारी के अनुसार ,इस बार कुल 9.3  करोड़ लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से 17  वी क़िस्त की 2 - 2 हजार रूपये ट्रांसफर किये जाएंगे।  इस बार भी लगभग 2 करोड़ किसान इस बार इस योजना से वंचित रह जाएंगे।  E -KYC  न होने की वजह से इस योजना के क़िस्त का पैसा नहीं मिलता।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement