PM Kisan Yojana: इन किसानों से सरकार वापस लें रही है पैसे, जाने किसका नाम है इस सूचि में
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सामान निधि योजना में करीब 12 करोड़ो किसान इस योजना का लाभ ले रहे है। इस योजना का लाभ वो किसान भी ले रहे जो इसके पात्र है भी नहीं है। इन लोगो पर अब सरकार नकेल कसने वाली है।जो अपात्र नहीं है उन लोगो से किसानों की क़िस्त का पैसा वापस लिया जा रहा है। जो वास्तव में किसान इनके पात्र है उनको इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए विभाग ने फर्जी किसानो का डाटा तैयार करने को कहा है। ताकि ऐसे किसान का सरकार द्वारा लीगल नोटिस भेजी जाए।और ऐसे किसानों को इस योजना में आवेदन ना देने की सलाह दी है।
किसान योजना 2019 में शुरू की गयी थी (PM Kisan Yojana)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 2019 में की थी। ये योजना उन किसानों के लिए बनाई गई जो गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर हो उनके लिए ये खास योजना बनाई थी। इस योजना के तहत ऐसे किसानों को प्रति तिमाही 2 हजार रूपये की राशि दी जाती है। जो छोटे जोट के किसान यानी जिन किसानो के पास 3 एकड़ की जमीं नहीं होती उन किसानों के लिए ये योजना बनाई थी। वहीं ऐसे भी किसान है जो इस योजना के पात्र नहीं है फिर भी इस योजना में आवदेन कर पैसे लेते रहे। साथ ही ऐसे किसान भी इस योजन का लाभ ले रहे ही जिनके पास पहले जमीन थी लेकिन अब उन किसानों ने ये जमीन बेच दी। ये किसान भी इस योजना के पात्र नहीं है।
इन किसानों की खैर नहीं (PM Kisan Yojana)
अब जैसे ही 17 वी क़िस्त की तारीख आने वाली है वैसे ही सरकार भी किसानो को नोटिस भेजने के लिए तैयारी कर रही है।जो इस योजना के पात्र नहीं है।उन किसानो पर सरकार शिकंजा कसने वाली है जो फर्जी दस्तावेज जमा कर इस योजना का फायदा उठा रहे है। सरकार ने लोगो को सलाह भी दी है की ऐसे किसान आवेदन न करें। इन किसानो से रिकवर किया जायेगा पैसा।