PM Kisan Yojana: 5 अक्टूबर को किसानों के चेहरों पर खिलेंगी ख़ुशी, योजना के इस नए नियम से कहीं आप भी न हो जाएं बेदखल
PM Kisan Yojana: सरकार किसानों के लिए तरह तरह की योजना चलाती ही।दरअसल भारत के कृषि प्रधान देश है। इसी को देखते हुए सरकार किसानों की आर्थिक तंगी को खत्म करने के लिए ही योजना लाती है। जिससे किसानों को समय समय पर योजना की राशि दी जाती है , जिससे किसान आपने जरूरमंदों को पूरा कर सकें। प्रधानमंत्री योजना के तहत सालाना 6 हजार की राशि दी जाती है। वहीं अब किसानों को योजना की 18 वी क़िस्त का इंतजार है।
सिर्फ दो दिन बाद किसानों के खाते में योजना के तहत क़िस्त को ट्रॉंसफर कर दी जाएंगी लेकिन करोड़ों किसानों को दोहरा लाभ मिलने वाला है। आपको बात दें ,प्रधानमंत्री किसान सामान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है , जिसकी मोन्टूरिंग कोई और नहीं बल्कि पीएम मोदी स्वय करते है।वहीं इसके साथ ही जिन किसानों की उम्र 60 साल पूरी ही चुकी है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार में .......
इस दिन आएगी 18 वी क़िस्त की राशि (PM Kisan Yojana)
वहीं आपको बता दें , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वी क़िस्त नयी सरकार की गठन होने के तुरंत बाद patr किसानों के खाते में डाल दी गई थी।वहीं इस बार भी तय हो गया है की किसान योजना से ढाई करोड़ किसान रह सकते है क़िस्त से वंचित। क्योकि 17 वी क़िस्त के दौरान 925 करोड़ किसानों का लाभ दिया गए था।
वहीं 12 करोड़ किसानों ने योजना के लिए आवेदन किया है।इसके साथ ही पीएम योजना की आधारिक वेबसाइट मुताबिक़ भी इस बार सिर्फ 95 करोड़ किसानों को लाभ दिया जाएगा। पीएम किसान निधि योजना की आधारिक वेबसाइट के मुताबिक़ 5 अक्टूबर को किसानों के खाते में योजना की 18 वी क़िस्त 2000 रुपये क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
हर महीने 55 रुपये का करना होगा निवेश (PM Kisan Yojana)
वहीं आपको बता दें, जिसकी खेती ज्यादा है यानी कम छोटी जोट के किसानों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान समानां निधि योजना को संचालित की है , जिसके तहत किसानों को प्रति वर्ष 60000 रुपये की हार्दिक मदद सरकार की और से दी जाती है। लेकिन उन्हें किसानों के लिए सरकार ने पीएम किसान मंधन योजना के नाम से एक योजना संचालित की है। जिसे लेने के लिए सम्बंधित किसानों को हर महीने 55 रुपये का निवेश करना होता है।
वहीं इसके लिए अलग से आवदेन की जरूरत भी है होती है। पीएम किसान के फॉर्म पर ही मानधन योजना का विकल्प होता है।इसके साथ से जैसे सम्बंधित किसान की उम्र 60 साल होती है उन्हें प्रतिमाह 3000 की राशि पेंशन के रूप में मिलने लगती है।
ये कारण हो सकते है वजह (PM Kisan Yojana)
अभी तक जिन किसानों को 17 वी क़िस्त का लाभ नहीं मिला है। यानी उन्होंने अभी तक E -KYC नहीं करवाई है। इसलिए उनको योजना की राशि का लाभ नहीं मिल पाया है। साथ ही भूलेख -सत्यापन भी करोड़ो किसान ने नहीं करवाया है। जिस वजह से कई सारे किसानों को शॉर्टलिस्ट किया था। लेकिन इस बार भी ऐसी खबर आ रही है की करोड़ो किसानों ने फिर से नहीं करवाया है E -KYC। ऐसे किसानों को भी इस बार योजना से वंचित करवा दिया जाएगा।