PM Kisan Yojana: इस योजना में परिवार के कितने सदस्यों को मिलता है लाभ, आइए जाने
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हर किसान अपने नागरिकों के लिए कुछ न कुछ योजना लेकर आती रहती है। इन योजना को आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए चलाई जाती है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसी को देखते किसानों के लिए एक अलग से योजना बनायीं हैं। इस योजना का एक नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmnatri Kisan Samaan Nidhi Yojana)है।किसानों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। चाहे वो बिन मौसम बरसात आने का या फिर किसी वजह से फसल बर्बाद हो जाने का इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।वही अभी कुछ किसानों को लगता है इस योजना में परिवार के सभी सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा , आइए जानते है क्या सही में ऐसा हो सकता है ?
इस दिन जारी हो सकती है 18 वी क़िस्त
वही आपको बता दे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 17 वी क़िस्त जारी हो चुकी है।पीएम मोदी ने वाराणसी के दौरे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों की 17 वी क़िस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है।ऐसे में अब किसानों को 18 वी क़िस्त का इंतज़ार है।17 वी क़िस्त जून के महीने में आई थी तो अब मानना है की 18 वी क़िस्त अक्टूबर के महीने में आएगी।
इन किसानों को मिलता है लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त से आप जुड़ते है तो आपको इस योजना के ये काम करवाना है जरुरी।इनमे मुख्य काम ये है E -KYC , भूमि सत्यापन , आधार को बैंक से जोड़ना आदि ,जो किसान ये काम करवा लेते है उनको इस योजना का लाभ मिल जाता है।
- अगर आप भी इस योजना से जुड़े है और आपने अभी तक E -KYC नहीं करवाई है तो आप अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर योजन की आधारिक साइट से ये काम करवा सकती हैं।
- वही आप अपने आधार कार्ड को बैंक के ब्रांच में जाकर लिंक करवा सकते है।
एक परिवार के इतने सदस्यों को मिलेगा लाभ
इस योजना में केवल परिवार एक सिर्फ एक सदस्यों को योजना का लाभ मिलेगा।अगर इस योजना में कोई और परिवार का सदस्य लेना चाहता है लाभ तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर कोई जान के परिवार का कोई और सदस्य इस योजना में आवेदन करते है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।