PM Kisan Yojana: किसान योजना के स्टेटस में दिख रहा है ये तो नहीं मिलेगा क़िस्त का पैसा, जानें कैसे करें Status चेक ...
PM Kisan Yojana: भारत सरकार किसान सम्मान निधि योजना चलाती है।किसान खेतों में रातों दिन खूब मेहनत करते है। बारिश और सूखे से फसल को बचाना पड़ता है तभी जाकर फसल तैयार होती है और हम तक पहुँचती है। पर कई किसान ऐसे भी होते है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है। ऐसे किसानों के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही सरकारें योजना चलाती है। वहीं इस योजना के तहत हर चार महीने में 2 -2 हजार की क़िस्त दी जाती है।और अब तक कुल 17 वी क़िस्त जारी हो चुकी है। अब किसान 18 वी क़िस्त का इंतज़ार कर रहे है।आइये जानते है कैसे चेक कर सकते है स्टेटस और आपका लिस्ट में नाम है या नहीं ....
इस मैसेज से पता चलेगा की क़िस्त मिलेगी या नहीं
वही आपको बता दें , योजना से जुड़े किसान जानना चाहते है की उनको क़िस्त का लाभ मिलेगा या है , तो उसके लिए आपको स्टेटस चेक करना पड़ेगा।जहां पर आपको देखना होगा की E -KYC, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है। अगर इन तीनों के आगे Yess लिखा है तो आपको क़िस्त मिलेगी।
ऐसे कर सकते है योजना का स्टेटस चेक
- वहीं अगर आप जानना चाहते है तो आपको क़िस्त मिल पांएगी या नहीं तो स्टेटस चेक कर सकते है।
- इसके लिए आपको पीएम किसान योजना का आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको यहाँ बेनेफिशरी स्टेटस वाला ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करना होगा।
- फिर इसके बाद आपको योजना का Rajisteration नंबर या फिर 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आप देखेंगे तो आपको स्क्रीन पर कैप्चा कॉर्ड दिखाई देगा।
- फिर इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर स्टेटस दिखाई देगा।
- फिर यहां देखें की आप पात्रता ,E -KYC और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है।
- अगर इन तीनों के आगे या इनमे से किसी एक के आगे 'NO' लिखा है तो इसका मतलब आपको क़िस्त नहीं मिलेगी।
- वहीं अगर इन तीनों के आगे 'Yes' लिखा है तो आपको इस क़िस्त का लाभ मिलेगा।