PM Kisan Yojana: अभी तक नहीं आई आपके खाते में 18 वीं क़िस्त के पैसे , तो तुरंत करें ये काम , झट से आ जाएंगे 2000 रुपये
PM Kisan Yojana: सरकार किसानों को तरह तरह की योजना के तहत लाभ देती रहती है। हाल ही में पीएम किसान योजना की 18 वी क़िस्त को सरकार ने जारी कर दिया है। लेकिन इस बार कई लाभार्थियों की संख्या और भी घट गयी है। वहीं जब 17 वी क़िस्त की योजना आयी थी तब भी लाभार्थियों की योजना में कमी आई थी। 17 वी क़िस्त के टाइम कुल 9.26 करोड़ लाभार्थी थे। लेकिन 18 वी क़िस्त के समय तो इसकी संख्या 9.4 करोड़ों ही लाभार्थी के खाते में सरकार की और से जन कल्याणकारी योजना का पैसा पंहुचा है।
अगर अपने भी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं इसके साथ ही खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रूपये नहीं पहुंचे है , तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइये जानते है कैसे करोड़ों किसानो को योजना के तहत क़िस्त से वंचित कराया गया है।
ऐसे लें सकते है जानकारी (PM Kisan Yojana)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब तीन करोड़ किसान ऐसे है जिनके अकाउंट में अभी तक योजना के 2000 पैसे नहीं पहुंचे है। अगर आप उन्ही लाभार्थियों में से एक है तो इस हेल्पलाइन नंबर नंबर -155261 पर कॉल करके क़िस्त अटकने का कारण जान सकते है।यही नहीं सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। आप इस नंबर पर कॉल करके सारी परेशानी का हल पा सकते है।
ये नंबर है - 1800115526 , इस नंबर पर कॉल करते ही आपको चल जाएगा की आपके आकउंट में योजना के पैसे क्यों नहीं आ रहे है। वहीं इसके साथ ही योजना के 011 -23381092 नंबर पर संपर्क कर सकते हो। इसके अलावा आधारिक ईमेल आईडी pmkisan - ict @govin पर ईमेल भी कर सकते है।
इस कारणों से कई किसानो के खाते में नहीं आयी क़िस्त (PM Kisan Yojana)
पीएम किसान योजना के तहत उन किसानो को योजना से वंचित किया गया है , जिन्होंने अभी तक सरकार की गाइडलाइन को फॉलो नहीं की है। वहीं आकड़ो के मुताबिक , अभी भी करोड़ों किसान है जिन्होंने न तो E - KYC करवाया और न ही भू - सत्यापन करवाया है। इसके अलावा आधार से बैंक को लिंक नहीं करवाया हो। ऐसे किसानो की योजना की क़िस्त को रोक दिया गया है।
विभाग का मनना है की यदि किसान समय रहते है ये तीनो काम करवा लेते है तो उनको योजना की राशि मिल जाएगी। वहीं अगली क़िस्त के दौरान उनका नाम लाभार्थी की लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा।
इस तरह करे स्टेटस चेक (PM Kisan Yojana)
- सबसे पहले ऑफिसियल पीएम किसान की आधारिक वेबसाइट पर जाएं और Beneficiary स्टेटस पेज पर जाएं
- अब आप यहां आधार नंबर और अकाउंट नंबर डाले।
- अपना लाभार्थी स्टेटस देखने और पेमेंट डिटेल वेरफिफाई करने के लिए GET DATA पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद रिक्वेस्ट को प्रोसेस करेगा और फिर आपके डिटेल्स के लिए पीएम किसान डेटाबेस की जाँच करेंगे , तो आपकी लाभार्थी का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।