PM Kisan Yojana: किसानों की क़िस्त में हुई बढ़ोतरी, 6 हजार की बजाय मिलेंगे 8 हजार रूपये
PM Kisan Samaan Nidhi Yojana: भारत देश में किसानों के लिए सरकार कई सारी योजना चलाती है उनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। बहुत सारे किसान बड़े पैमाने में खेती नहीं कर पाते तो उनको ज्यादा मुनाफा नहीं हो पाता। इन्ही वजह से सरकार ने 2019 में किसानों की आर्थिक स्थति को ठीक करने के लिए ये पीएम किसान योजना चलाई है जिससे कम खेती करने वाले किसानों को गरीबी न झेलनी पड़े।सिर्फ इन्ही किसानों को नहीं भारत के हर किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रूपये की राशि दी जाती है लेकिन राजस्थान सरकार ने किसानो को 8 हजार रूपये तक देने का ऐलान किया है। आइये जाने
राजस्थान सरकार किसानों को देगी 2 हजार रूपये
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 8 जून को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है की किसानों को अब ज्यादा आर्थिक लाभ मिलेगा। राज्य सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानो को 2 हजार रूपये की आर्थिक मदद अपनी तरफ से देगी। राजस्थान में 57 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। भजनलाल शर्मा के इस आर्थिक मदद से किसानों को और लाभ मिलेगा।
अब किसानों को 6 हजार के बदले मिलेंगे 8 हजार रूपये
पहले भी राजस्थान के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रूपये तक की राशि दी जाती है। तो वही राजस्थान की सरकार की तरफ से 2 हजार की और बढ़ोतरी कर दी गयी है। यानी अब किसानों को सालाना 6 हजार की बजाय 8 हजार रूपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।
16 वीं क़िस्त हो चुकी है जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरफ से अब तक 9 करोड़ किसानों को लाभ मिल चूका है। सरकार द्वारा अब तक किसानों को इस योजना के तहत 16 वीं क़िस्त जारी की जा चुकी है। अब किसानों को 17 वीं क़िस्त का इंतजार है।