Advertisement

PM Kisan Yojana:  योजना की लिस्ट से कट रहे है इन किसानों के नाम, जारी हुई सूची

PM Kisan Yojana: योजना के अंतर्गत अब तक कुल 17 क़िस्त जा हो चुकी है।और अब अगली बारी 18 वी क़िस्त की है। लेकिन आपको पता है कई किसान ऐसे है जिनको 18 वी क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan Yojana:  योजना की लिस्ट से कट रहे है इन किसानों के नाम, जारी हुई सूची
Photo by:  Pexels

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। इस योजना के तहत सरकार किसानों को आर्थिक मदद मिलती है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। इस योजना को लेकर सरकार सालाना 6 हजार रुपये की क़िस्त जारी करती है। योजना के अंतर्गत अब तक कुल 17 क़िस्त जा हो चुकी है।और अब अगली बारी 18 वी क़िस्त की है। लेकिन आपको पता है कई किसान ऐसे है जिनको 18 वी क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है की कही आपका नाम तो इस लिस्ट में नहीं है ,जिस लिस्ट से सबके नाम कट रहे है।आइए जाने...

ये किसान रह सकते है 18 वी क़िस्त से वंचित (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना की क़िस्त से उन किसानों की क़िस्त अटक सकती है जिन्होंने गलत तरीकों से क़िस्त का लाभ ले रहे है।  जो किसान पात्र न होने के बाद भी योजना का लाभ लेते है।विभाग द्वारा ऐसे किसानों की पहचान कर इन किसानों का रद्द कर रहे है पात्र। उन लोगो के खिलाफ नोटिस भी जारी किया जा रहा है।इसलिए आपने गलत तरीको से आवेदन किया है तो खुद से ही योजना से नाम हटवा ले। 

ये काम नहीं करवाया तो हो जायेगे इस योजना से बेधकल (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना के अंतर्गत उन किसानों की क़िस्त अटक सकती है। जो किसान भू -सत्यापन का काम नहीं करवाएंगे। इस योजना के नियमों के तहत अगर आपको योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ चाहिए तो आपको ये काम करवाना है जरुरी। 

E -KYC करवाना है जरुरी (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना के तहत वो किसान भी इस योजना से वंचित रह सकते है जो E -KYC का काम नहीं करवाएंगे। नियमों के तहत अगर आपको पीएम योजना के अंतर्गत मिलने वाली क़िस्त का लाभ चाहिए तो E -KYC करवाना पूरी करवाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आप क़िस्त के लाभ से वंचित रह सकते है।और है अगर आपने अपना आधार कार्ड को भी बैंक से लिंक करवाया तो भी आप इस योजना से वंचित रह सकते है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement