PM Kisan Yojana: इन किसानों की अब अटक सकती है 18 वी क़िस्त, जाने क्यों
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सीधे तौर पर लाभ देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। साल 2019 में किसान ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार की राशि मिलती है। हर चार -चार महीने के अंतराल में किसानों के खाते में 2 -2 हजार की क़िस्त की राशि दी जाती है। पिछले महीने ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बनारस से 17 वी क़िस्त जारी की थी। 9 करोड़ किसानों का इस योजना का लाभ मिला था।वहीं अब किसानों को इस योजना की 18 वी क़िस्त का इंतजार है। आइए जाने कब तक मिलगी इस योजना की राशि
E -KYC करवाना है जरुरी (PM Kisan Yojana)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने E -KYC नहीं करवाया है तो फिर इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। वहीं सरकार द्वारा जारी किये गए निर्देश अगर आपने नहीं माने तो आपको इस योजना की क़िस्त का लाभ कभी नहीं मिल पायेगा। इसलिए किसान E -kYC जरूर करवा लें।
इस तरह करवाए E -kYC (PM Kisan Yojana)
इस योजना में किसान चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से करवा सकता है। ऑनलाइन E -kYC करवाने के लिए किसानों को किसान ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के जरिए करवा सकते है। वहीं ऑफलाइन E -kYC करवाने के लिए आपको किसानों की कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। जहा ऑपरेटर को अपनी जानकारी देनी होगी। फिर इसके बाद सारा प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
इस योजना के लिए किसानो को भूमि सत्यापन करवाना भी है बेहद जरुरी
कई किसान ऐसे है जो इस इस योजना के पात्र नहीं है लेकिन फिर भी इस योजना का लाभ लें रहे है। इसलिए ऐसे किसानों को पकड़ने के लिए भूमि सत्यापन करवाना है बेहद जरुरी। जो सही में इस योजना के पात्र है उन किसानों को नहीं मिल पा रहा है लाभ। भूमि सत्यापन करवाने के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग जाना होगा। वहा जाकर भूमि सत्यापन के लिए जरुरी दस्तावेज जमा करना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन तरीके से भी करवा सकते है ये काम।