PM Kisan Yojana: अब किसान योजना में जमीन से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव, जाने क्या है नए रूल्स
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार हर साल कोई न कोई नई योजनांए लाती रहती है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसलिए किसानों को लिए तमाम तरह की योजना चलाई जाती है इन योजना के तहत किसानो को अलग अलग फायदे पहुंचाए जाते है।ऐसी ही एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। जिनके तहत हर किसानों को इस योजना से आर्थिक मदद मिलती है। पीएम किसान योजना में साल में 3 बार 2 हजार की क़िस्त जारी की जाती है। यानी कुल 6 हजार रुपये खाते में आते है। वही कुछ किसानों के मन में ये हमेशा रहता है की क्या किसान किसी और की जमीन में खेती करके लें सकते है इस योजना का लाभ। आइए जाने है कहते है पीएम किसान योजना के नियम
इतने करोड़ किसानो को मिला है लाभ (PM Kisan Yojana)
पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ही 17 वी क़िस्त बनारस से जारी की थी। इस योजना के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में योजना की क़िस्त आयी थी।अभी जिन किसानों ने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया वो किसान अभी भी कंफ्यूज है की किसानों की कितनी जमीन होनी चाहिए क्योकि कुछ किसानों के पास एक या एक से अधिक जमीन है। क्या इन किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं?
किसानों के नाम इतनी होनी चाहिए जमीन (PM Kisan Yojana)
पीएम किसान योजना की शुरुआत में उन किसानों को ही शामिल किया गया था जिनकी 2 हैक्टर से ज्यादा जमीन हो। लेकिन अब इस योजना के नियम में बदलाव हुए है।अब देश के हर किसान इस योजना का फायदा उठा सकते है। यानी अगर आपके पास 1 खेत भी है तो कृषि इस योजना का लाभ ले सकते है। वही उन किसानों को इस योजन का लाभ नहीं मिलेगा जिनके पास खेत न हो खेती करने को या फिर दूसरे के खेत में जाके खेती करते हो। ये किसान इस योजना में नहीं करे सकते आवदेन।
अगर आपने अब तक इस योजना में आवेदन नहीं किया तो तुरंत करे ये काम। इसके लिए आपको वही इसके लिए आपको pmkisangovin पर जाना होगा। वहा जाकर आपको सारा प्रोसेस पता चल जाएगा।