PM Kisan Yojana: सरकार ने किसानों की योजना में किए ये बड़े बदलाव, जान लें कहीं क़िस्त में तो नहीं हो रहे चेंजेस
PM Kisan Yojana: किसानों के हित में सरकार कई सारी योजनाएं चलती है। उनमे से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इन दिनों किसान सरकार की 17 वी क़िस्त के इंतज़ार में है।लेकिन सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े बदलाव कर रहीं चुकी है।ये सभी बदलावों को किसानों की सुविधा के लिए बदले गए थे। वहीं अभी 70 प्रतिशत किसान इस बदलाव से वंचित है। जिसके चलते उन्हें किसी अपडेट की जानकारी के लिए किसी साइबर कैफे या अन्य किसी पढ़े लिखे व्यक्ति से जानकारी लेनी पड़ती है। योजना में बदलाव के बाद किसी अपडेट को जानना बहुत ही आसान हो गया है।हालांकि 17 वी क़िस्त इसी महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।आइए जाने.....
बेनेफिशरी स्टेटस में हुए बदलाव (PM Kisan Yojana)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सबसे पहला बदलाव बेनेफिशरी स्टेटस को लेकर हुआ है। अब लाभार्थी स्टेटस से ही घर बैठे पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है। साथ ही आपकी क़िस्त आएगी या नहीं इसकी जानकारी भी आपको वहा मिल जाएगी। वहीं इसके लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना भी है जरुरी।पोर्टल पर आधार नंबर व मोबाइल नंबर डालकर आप अपना पूरा ब्यूरो बेनेफिशरी स्टेटस के माध्यम से देख सकते है।स्टेटस देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड भरे। इसके बाद डाटा पर क्लिक करें। फिर इसके बाद पूरा ब्यूरो खुलकर आपके सामने आ जायेगा।
पीएम किसान ऐप से मिलेगी सारी जानकारी (PM Kisa Yojana)
किसानों की जानकारी के लिए आपको पहले गूगल सर्च करके जानकारी प्राप्त होती थी।लेकिन अब पीएम किसान ऐप लांच हो चूका है। इसको आप प्लेस्टोरे से डाउनलोड करके इस ऐप से सारे काम कर सकते है।साथ ही किसानों से जुड़े सभी नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर जाते है।वहीं अब E -KYC करवाने की भी कोई जरूरत नहीं घर बैठे किसान योजना की ऐप से E -KYC करवा सकते है।ऐप खोलकर किसानो को अपन फेस स्कैन करना है। फेस स्कैन होगा तभी किसान योजना ऐप को इसकी मंजूरी मिलेगी।
किसानो के आराम के लिए बनाया गया ये ऐप (PM Kisan Yojana)
पहले के समय में गलती सुधारना बहुत ही मुश्किल होता है। क्योकि पहले कागजी कार्यवाही होती थी लेकिन जब से इस योजना का ऐप बन गया है ,किसानो के लिए बहुत ही आराम हो गया है।आप पोर्टल पर जाकर नाम व अन्य गलतियां आराम से सुधार सकते है। इस सुविधा को किसानों की लेटलतीफी को देखते हुए बनाया गया है। अब चुटकियों में आराम से E -KYC का काम भी हो जाएगा।