PM Kisan Yojana: इंतजार खत्म! हो गई डेट रिलीज, इस दिन क्रेडिट होंगे किसान योजना की क़िस्त
PM Kisan Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसलिए सरकार भी कभी भी कोई सी भी योजना लाती है तो सबसे पहले किसानों का सोचती है। इन्ही सब को देखते हुए सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इन योजना में सालाना 6 हजार की क़िस्त की राशि दी जाती है। जिसको सरकार हर चार महीने में 2 -2 हजार की क़िस्त किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है।अभी तक किसानों को 17 वी क़िस्त दें दी गई है। अब किसानों को 18 वी क़िस्त का इंतजार है। लेकिन अब किसानों का इंतजार खत्म ही चूका है 18 वी क़िस्त की तारीख को सरकार ने योजना की आधारिक वेबसाइट पर मेंशन आकर दिया है।
वहीं जानकारी के मुताबिक , योजना की लिस्ट में इस बार लाभार्थी की संख्या कम हो सकती है।बताया जा रहा है इस बार 9 करोड़ किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ........
18 वी क़िस्त की योजना का राशि का हुआ ऐलान (PM Kisan Yojana)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पहले 18 जून को योजना की 17 वी क़िस्त खुद पीएम मोदी ने बटन दबाकर राशि को डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। जिसका लाभ उस समय सिर्फ 926 करोड़ किसानों को ही मिला था। आपको बता दें , जब 17 वी क़िस्त ट्रांसफर हुई थी तब भी ढाई करोड़ किसान योजान की राशि से वंचित रह गए थे। इस बार भी बताया जा रहे है योजना की राशि से वंचित रहने वालों की संख्या भी उतनी ही रहेगी जितनी 17 वी क़िस्त में रही है।किसान निधि के वेबसाइट के मुताबिक ,योजना की 18 वी क़िस्त की तारीख का ऐलान हो चूका है।5 अक्टूबर को आ सकती है पीएम किसान योजना की धनराशि।हालांकि विभाग ने अभी तक कोई आधारिक पुष्टि नहीं की है।
इन किसानों को मिलेगा लाभ (PM Kisan Yojana)
अगर आपको पीएम किसान योजना की 18 वी क़िस्त की राशि रिसीव करनी है तो आपको पीएम किसान योजना की आधारिक पोर्टल E - KYC करवाना है अनिवार्य। जिन किसानों को E -KYC नहीं होगा उनको नहीं मिलेगा योजना की राशि का लाभ। अगर अपने अभी तक नहीं करवाया है E -KYC तो जल्दी करवाएं। वर्ना क़िस्त के रिलीज होते ही रह जाएंगे योजना की धनराशि से वंचित। पीएम किसान पोर्टल पर जाकर आप मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के सहारे ओटीपी की मदद से अपना E - KYC करवा सकते है।
भू -लेख सत्यापन भी है जरूरी (PM Kisan Yojana)
इसके आलावा जिन किसानों ने अभी तक भू सत्यापन नहीं कराया है। तो तुरंत करवा ले,अन्यथा ऐसे किसानों को भी योजना के लाभ से वंचित करना पड़ेगा। इसके अलावा आधार से खाता लिंक करवानां भी है जरुरी। जिन किसानों ने उक्त तीनो नियमो को फॉलो नहीं किया है। ऐसे किसानों को योजना के बहार रखने की प्लैनिंग है।
इन तरीकों से अपडेट हो जाएगा आपका नंबर (PM Kisan Yojana)
- सबसे पहले किसान योजना के पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाए।
- यहां फॉर्मर कार्नर में E -KYC , न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन ,स्टेटस आफ सेल्फ रजिस्टर्ड फॉर्मर ,सीएससी फोर्मेर्स ,अपडेशन आफ सेल्फ राजस्टर्ड फोर्मेर्स ,नो योर स्टॅट्स के बाद अपडेट मोबाइल नंबर आएगा। इसपर क्लिक ता टैप करें।
- फिर यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर से डालने के बाद कैप्चा कॉर्ड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- कंसेंट को चेक करके GETAADHAAR करके OTP पर क्लिक करें।
- आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा ,इसे दिए गए बॉक्स में डालकर वेरिफाई बटन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी , आधार कार्ड, मोबाइल नंबर , जन्म तिथि , बैंक डिटेल्स , आदि