PM Kisan Yojana: इंतजार खत्म, जिन किसानों को अब भी नहीं मिला पुरानी क़िस्त का पैसा, तो सरकार देगी क़िस्त की धनराशि
PM Kisan Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है।जिसमे किसानों के लिए तरह तरह की योजना चलाई जाती है। वहीं एक योजना है जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी है तो आपकी चांदी होने वाली है।क्योकि सरकार ऐसे किसानों को भी इस योजना का लाभ देगी , जिन्हे पिछले २ टर्म से योजना का लाभ नहीं मिला है।सूत्रों का दावा है की इस बार ऐसे किसानों की सूचि बनायीं जा रही है। जिन्हे 17 वी क़िस्त का लाभ नहीं मिला है। वहीं बताया जा रहा है इस बार ऐसा किसानों को 17 वी और 18 वी क़िस्त दोनों का लाभ साथ में ही दिया जाएगा। आइए जानते है ...
करोड़ों लोगो को मिला है इस योजना का लाभ
बीजेपी की सरकार आते ही पीएम मोदी ने तुरंत वाराणसी का दौरा किया था।उसी समय देश के 26 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 17 वी भी डीबीट के माध्यम से ट्राँसफर किया था। लेकिन इस बार लगभग ढाई करोड़ों किसानों को इस बार योजना से वंचित कर दिया गया था। वहीं आपको बता दे , यदि किसानों ने सरकार द्वारा सभी नियमों को पूरा कर लिया है तो ऐसे किसानों को इस बार तीनो किस्तों का लाभ एकसाथ देने की योजना बनाई जा रही है। यानी ऐसे किसानों के खाते में 4000 रूपये ट्रांसफर किया जाएगा।
ये काम करना है जरुरी
आपको बता दे , यदि अभी भी किसी किसान ने E -KYC नहीं कराया है तो तुरंत करा लें। अन्यथा इस बार भी 18 वी क़िस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे।इस बार क़िस्त का पैसा नहीं मिलेगा।अगर आपने सरकार द्वारा निर्देश की गयी चीजों को नहीं माना , साथ ही भू - सत्यापन और बैंक खाते को आधार से लिंक भी करवाना है जरुरी। वहीं बताया जा रहा है की अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही 18 वी क़िस्त का लाभ दिया जाएगा। अगर लेना है किसान योजना का लाभ तो तुंरत करवाए ये सारे काम