Advertisement

PM Kisan Yojana: 23 जुलाई को किसानों के हित में होगा कुछ बड़ा ऐलान , जाने क्या

PM Kisan Yojana: इस योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 17 वी क़िस्त को बनारस के एक समारोह से किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था। कुल 9 करोड़ किसान को क़िस्त का पैसा दिया जाता है।
PM Kisan Yojana: 23 जुलाई को किसानों के हित में होगा कुछ बड़ा ऐलान , जाने क्या
Photo by:  Pexels

PM Kisan Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है।भारत सरकार किसानों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ देते है। साल 2019  में सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनाई थी । वहीं इस योजना के तहत सालाना लाभार्थी किसानों को 6  हजार तक की क़िस्त दी जाती है। इस योजना की क़िस्त 2 -2  हजार रूपये चार महीनों के अंतराल में दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 17 वी क़िस्त को बनारस के एक समारोह से किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था।  कुल 9 करोड़ किसान को क़िस्त का पैसा दिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है इस योजना की क़िस्त का पैसा बढ़ाया जा रहा है। आइए जाने कब तक बढ़ेगा पैसा..... 

अभी मिलते है किसानों को इतने पैसे (PM Kisan Yojana)

वहीं आपको बता दे , अगर आप पीएम किसान योजना की क़िस्त की बात करें तो अब तक किसानों को 17 वी क़िस्त जारी की जा चुकी है।इस क़िस्त में हर चार महीने में 2  -2  हजार रूपये की क़िस्त दी जा चुकी है। यानी कुल किसानों को सालाना 6 हजार रूपये की क़िस्त दी जाती है।ये सिर्फ उन किसानों को मिलते है जिनके पास खुद की खेती हो और न कोई उनके परिवार में कोई  सरकारी नौकरी वाला हो। 

इस साल बढ़ सकते है क़िस्त के पैसे ? (PM Kisan Yojana)

23  जुलाई 2023  के बाद के दिन देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पूर्ण बजट पेश करेगी। वहीं इस दौरान कई और महत्वपूर्ण एलान कर सकती है।वहीं एक खबर और फ़ैल रही है की इस बजट में किसान की 18 वी क़िस्त का पैसा बांधने की भी अटकले बहुत आ रही है। अब किसान 23  जुलाई की टकटकी लगा कर बैठे है की क्या पता सरकार उनपर मेहरबान हो जाए और उनकी क़िस्त का पैसा बढ़ा दिया जाए। 

वहीं आपको बता दे , राजस्थान सरकार किसानों पर मेहरबान हो चुकी है। इस बार 17  वी क़िस्त का पैसा किसानों को बढ़ा कर दिया गया है। यानी 6  हजार की बजाय किसानों को 8  हजार रूपये की धनराशि दी गई है।   

 

Advertisement

Related articles

Advertisement