PM Kisan Yojana: किसान योजना में परिवार के सभी सदस्यों को मिलता है क़िस्त का लाभ, जाने क्या है नियम
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बहुत सारी योजना बनाती है। भारत एक कृषि प्रधान देश है।जिसमे किसानों के जरूरत के हिसाब से योजना लाई जाती है।कोई भी सरकार आ जाए किसानों के लिए सभी सरकार कुछ न कुछ योजना बनाती रहती है।वहीं इनमे से एक योजना का नाम है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samaan Nidhi Yojana) है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार मिलते है। और इस योजना की क़िस्त 4 महीने में 2 -2 हजार रुपये दिए जाते है।किसान सिर्फ खेती का ही काम करते है। लेकिन सिर्फ खेती से मिले पैसो से किसनो की आर्थिक हालत सही नहीं रहती। इसलिए इसी के तहत किसानों की आर्थिक हालत को देखते हुए सरकार इस योजना को लाई है। वहीं कुछ किसानों को लगता है इस योजना का लाभ उनके अलावा उनके परिवार के और सदस्य को भी मिल सकता है। आइए जानते है क्या ये सच है या अफवाह.....
किसान के घर के कितने सदस्यों को मिलता है इस योजना का लाभ (PM Kisan Yojana)
आपको बता दे, कुछ लोग सोचते है इस योजन में परिवार के मुखिया के आलावा घर के और सदस्य को भी इस योजना का लाभ भी मिल सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। इस योजना में किसान के परिवार के सदस्य में से सिर्फ एक व्यक्ति को ही मिल सकता है लाभ।अगर और भी घर के सदस्य खेती करते है तो भी नहीं मिलेगा लाभ।या चाहे आप दूसरी खेती करके भी इस योजना का लाभ नहीं लें सकेंगे।वहीं आपको बता दे, अगर कोई गैर क़ानूनी से इस योजना का लाभ लेता है तो उस पर गैर क़ानूनी रूप से कार्यवाही की जा सकती है और पैसा वापस लें लिया जा सकता है।
अभी तक 17 वीं क़िस्त नहीं आई तो करें ये काम (PM Kisan Yojana)
पीएम किसान योजना की क़िस्त अभी तक अधिकतर किसानों के खाते में आ चुकी है। वहीं अगर आपके खाते में अभी तक नहीं आयी 17 वी क़िस्त तो इसका मतलब आपने कुछ अधूरा काम किया है।आपने E -KYC नहीं करवाया होगा या फिर भू - सत्यापन नहीं करवाया होगा तो आपकी क़िस्त आपके खाते में नहीं पहुंचेगी। किसान योजना की आधारिक साइट पर जाकर भी E -KYC को पूरा कर सकते है। इसके साथ ही आप ऑफलाइन भी इसकी प्रक्रिया कर सकते है। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक के जरिए आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।