Advertisement

PM Shree School Yojana: सरकार ने सरकारी स्कूल को मॉडर्न बनाने के शुरू की योजना , जानें बच्चो को कितना मिलेगा फायदा

PM Shree School Yojana: सरकारी स्कूल में अमीर, गरीब सभी बच्चो को शिक्षा दी जाती है। वही सरकार अब सरकारी स्कूल को मॉडर्न बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना शुरू की है।
PM Shree School Yojana: सरकार ने सरकारी स्कूल को मॉडर्न बनाने के शुरू की योजना , जानें बच्चो को कितना मिलेगा फायदा
Photo by:  Goggle

PM Shree School Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की और से कई तरह की योजना चलाई जाती है।  कुछ योजनाओं देश के नागरिकों को ध्यान में रखकर लाई जाती है।जिससे गरीब और जरुरतमंदो के लिए राहत साबित हो।वही कुछ योजना लोगो को बेहतरीन सुविधा के देने के लिए लाई जाती है।वही इस योजना में बच्चो की पढाई को लेकर लाई गई है। पढाई सभी लोगो के लिए एक जरुरी हिस्सा है। पढ़ा लिखा इंसान ही देश को आगे की और ले जा सकता है। भारत में बहुत से बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है।सरकारी स्कूल में  अमीर, गरीब सभी बच्चो को शिक्षा दी जाती  है। वही सरकार अब सरकारी स्कूल को मॉडर्न बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना शुरू की है। आइए जानते है कैसे ले इस योजना का लाभ ...

क्या है पीएम श्री स्कूल योजना (PM Shree School Yojana)

साल 2022  में सरकार ने एक स्कीम लांच किया है।जिसका नाम है पीएम श्री स्कूल फॉर राइज़िंग इंडिया जिसे पीएम श्री स्कूल योजना से भी जाना जाता है।  इस स्कीम के तहत नेशनल एजुकेशन पालिसी के तहत 2020 को इम्प्लीमेंट किया जायेगा।  इस योजन में सरकार द्वारा 14500 स्कूल को इस योजना के तहत विकसित करने का काम किया जाएगा। इनमे एडवांस टेक्नोलॉजी की व्यवस्था की जायेगी। ताकि छात्र आधुनिक शिक्षा हसीलंकार सके। इस योजना से २ लाख बच्चो का होगा फायदा।  

प्राइवेट स्कूल से होगा काफी अलग (PM Shree School Yojana)

अगर अभी बात करें सरकारी स्कूल की तो उसमे पढ़ने वाले छात्रों को उतनी सुविधा नहीं मिलती।  जितनी सुविधा प्राइवेट स्कूल वाले छात्रों को मिलती है।वही भारत में इस योजना से सरकारी स्कूल को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से विकसित कर दिया जायेगा।वही सरकारी स्कूल में क्लास रूम को भी बेहतरीन बनाया जाएगा। बच्चो को अलग अलग विषयो को लेकर प्रक्टिकल नौलेज दिया जायेगा।  इसके साथ इस योजना के तहत नेत्रहीन छात्रों को भी पढाई के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी।    

Advertisement

Related articles

Advertisement