PM Suraksha Bima Yojana: सरकार दें रही इन चुनिंदा लोगो को 2 लाख रुपये, जानें आप इस योजना का लें सकेंगे लाभ या नहीं ?
PM Suraksha Bima Yojana: देश के नागरिकों के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए योजना बनाई जाती है।आज के समय में किसी भी चीज का भरोसा नहीं। हमें अपनी ज़िन्दगी का भी भरोसा नहीं की आज जिन्दा है कल को क्या होगा। कोई हादसा हो सकता है जिनमे जान माल की बहुत हानि हो सकती है।जिनके बाद उनके परिवार वाले बेसहारा रह जाते है। ऐसे में पहले ही लोग इस बात का ध्यान रखते है कोई ऐसी हानि आए तो हम सभांल सके। यही वजह है की लोग लाइफ इन्शुरन्स करवाते है। लेकिन कई लोग ऐसे होते की लाइफ इन्शुरन्स नहीं ले पाते। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना चलाई जा रही है। जिसमे सिर्फ 20 रुपये दें कर लाखों का इंस्युरेन्स बनवा सकते है। चलिए जानते है इस योजना के लाभ के बारे में
मात्र 20 रूपये में लाखों का इंस्युरेन्स (PM Suraksha Bima Yojana)
भारत के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए सरकार अलग अलग योजना चलाती है।इन्ही में से एक योजना है प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना है जो की एक बिमा योजना है।वहीं इस योजना के तहत आयोजक को सालाना 20 रूपये का प्रीमियम भरना होता है। जिसमे 2 लाख रूपये तक का लाभ मिलता है। सरकार की ये योजना सलाना रिन्यू होती है। इसमें ऑटो डेबिट की भी सुविधा भी मिलती ही। हर साल को एक जून को खाते में प्रीमियम की राशि काट ली जाती है।
ऐसे मिलता है लाभ (PM Suraksha Bima Yojana)
इस योजना के तहत अगर किसी बिमा धारक की मौत हो जाती है तो फिर बिमा धारक के नॉमिनी योजना के तहत 2 लाख रूपये की राशि दी जाती है। हादसे में दोनों आखे ख़राब होना या फिर दोनों हाथ पैर गवा देते है तो फिर भी 2 लाख रुपये दिए जाते है।
किन्हें मिलता है योजना का लाभ
प्रधानमंत्री बिमा सुरक्षा योजना खासतौर पर गरीब जरुरतमंदो के लिए लाई गयी है। इस योजना के तहत 18 साल से लेकर 70 साल के लोग आवेदन कर सकते है। योजना के लिए पिछड़े वर्ग या गरीब वर्ग से ताल्लुक रखे वाले लोग भी इस योजना का पात्र बन सकते है। वहीं आपको बता दें इस योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही आवदेन कर सकते है।