Advertisement

PM Vishwakarma Yojana: बिजनेस करने के लिए सरकार दें रही हैं 3 लाख रूपये, जल्दी करें एप्लाई

PM Vishwakarma Yojana: इन योजनाओं का एकमात्र यही मकसद है की हर गरीब को उनका हक्क मिले।रोजमर्रा की जिंदगी में उनको ज्यादा मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
PM Vishwakarma Yojana: बिजनेस करने के लिए सरकार दें रही हैं 3 लाख रूपये, जल्दी करें एप्लाई
PM Vishwakarma Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से अलग अलग वर्गों के लिए तमाम तरह की योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओं का एकमात्र यही मकसद है की  हर गरीब को उनका हक्क मिले।रोजमर्रा की जिंदगी में उनको ज्यादा मुश्किलों का सामना न करना पड़े। इसी तरह की योजना केंद्र सरकार की तरफ से उन लोगो के लिए चलाई जा रही है जो छोटे काम काज वाले हो जिनका खुद का काम हो। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना है जिसके तहत लाभार्थियो को सरकार की तरफ से छोटे बिजनेस करने वालो को लोन दिया जाता है। आइये जाने किसे इस योजना का लाभ मिल सकता है और कैसे करे आवेदन ....

क्या है विश्वकर्मा योजना? ( PM Vishwakrma Yojana)


विश्वकर्मा योजना साल 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया था। इस योजना के अंतर्गत ऐसे लोगो को ये योजना प्रदान की जाती है जो किसी कला में माहिर हो जैसे - मूर्तिकला, सोनार , लोहार आदि। इसके लिए सरकार बिन गारंटी के 3 लाख तक का लोन देती है। इस योजना में 2 बार लोन दिया जाता है पहले 1 लाख दिया जाता है और जैसे ही आपका बिज़नेस चलने लग जाता है तो दूसरी बार में जो 2 लाख बचे  हुए है वो  दिए जाते है।ये लोन 5% के ब्याज दर से दिया जाता है। इस योजना  का प्रमुख उदेश्य लोगो को आर्थिक सहयता प्रदान करना होगा।  सरकार चाहती है की अगर किसी भी व्यक्ति में कोई हुनर या कला हो  तो उस कला से अपनी आर्थिक तंगी दूर कर सके।  इन्ही सबको ध्यान रख के पीएम विश्वकर्मा योजना बनायीं गयी है। 

 पीएम विश्वकर्मा योजना की पात्रता (PM Vishwakarma Yojana) 


1. पीएम विश्वकर्मा योजना में हर कोई आवेदन कर सकता है। 
2. इस योजना में आवेदन की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
3. इस योजना का लाभ घर में सिर्फ एक ही सदस्य ले सकता है।
4. घर में किसी की भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
5. इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदक के पास E-Sharam कार्ड होना चाहिए। 
6. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत के किसी राज्य का नागरिक होना चाहिए। 
7. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कोई रोजगार नहीं होना चाहिए। 
8. इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब और पिछड़े वर्गीय लोग ही ले सकते है। 
9. इस योजना में ऐसे लोगो को बिजेनस करने दिया जायेगा जो किसी कला को जानते हो जैसे - मूर्तिकल, सुनार, लोहार, कुमार आदि। 

पीएम विश्वकर्मा योजना दस्तावेज (PM Vishwakarma Yojana) 


1. आधार कार्ड 
2. E-Sharam  कार्ड
3. मजदूरी card
4. राशन कार्ड 
5. मोबाइल नंबर
6. निवास प्रमाण पात्र  
7. जाती प्रमाण पात्र 

पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन (PM Vishwakarma Yojana)


1. पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन रखा गया है। 

2. कोई भी खुद से इस योजना  में आवेदन नहीं कर सकता। 

3. पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए उन्हें अपने नजदीकी सीएसीसी (कॉमन सर्विस सेंटर ) जाना होगा। 

4. आपके नजदीक में जो भी जनसेवा या ग्राहक सेवा केंद्र है वहा पर जाकर कोई भी नागरिक पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन कर सकता है। 

5. फिर इसके बाद पीएम विश्वकर्मा योजना की आधारिक साइट पर जाकर सीएसी लॉगिन करे। 

6. इसके बाद इसमें अपनी निजी जानकारी दर्ज करके आवेदन कर दे। 

7. फिलहाल आवेदन अभी ऑनलाइन लोगो के लिए नहीं रखा गया है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement