PM WANI Wi-Fi Scheme: इस योजना से 99 रूपए में अब मिलेगा 100GB डाटा और कहीं भी कभी भी चला पाएंगे Intenet
PM WANI Wi-Fi Scheme: इस दौर में इंटरनेट हम सभी की एक बड़ी सी जरूरत बन गई है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंक आदि कामों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता हैं। हालांकि अभी भी टेलीकॉम कंपनियों के इंटरनेट डेटा प्लान को हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता हैं।ऐसे में आप लोगों के लिए एक खुशखबरी आई हैं, जहां आपको पीएम मोदी सरकार की तरफ एक नई स्कीम जा फायदा लेने को मिल रहा है। इस स्कीम का नाम PM WANI (Prime Minister Wi-Fi Access Network Interface) हैं, जिसे दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था। इस स्कीम के जरिए आप लोगों सस्ते में इंटरनेट की सुविधा उठा सकते है। वो कैसे आइए, जानते हैं इसके बारे में डिटेल के साथ।
2 लाख हॉट-स्पॉट हुए तैयार
PM Modi ने डिजिटल इंडिया मिशन की घोषणा की थी, जिसके तहत दूरसंचार विभाग और C-DOT ने मिलकर पूरे देश में करीब 2 लाख पब्लिक Wi-Fi हॉटस्पॉट तैयार कर लिए हैं। इन पब्लिक वाई-फाई के जरिए आप पूरे भारत में कहीं भी और कभी भी इंटरनेट को एक्सेस कर पाएंगे।PM WANI स्कीम के तहत PDO यानी पब्लिक डेटा ऑफिस आपको रेलवे स्टेशन, बैंक, पोस्ट ऑफिस, किराना दुकान, स्कूल, लाइब्रेरी आदि जैसे पब्लिक प्लेस में मिलता है। यहां के Wi-Fi के जरिए आप खूब जमकर इंटरनेट यूज कर सकेंगें ।
ऐसे यूज कर पाएंगे इंटरनेट
- PM-WANI के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Data PM-WANI ऐप इंस्टॉल करना होगा।
- इस ऐप के जरिए आप अपने आस-पास के पब्लिक Wi-Fi POD ऑफिस से कनेक्ट हो पाएंगे।
- ऐप में आपको डेटा यूज करने के लिए रिचार्ज कराना होगा जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।
99 रुपये में मिलेगा 100GB डेटा
खबरों के मुताबिक, इसके 6 रुपये वाले प्लान में आपको एक दिन के लिए 1GB डेटा मिल रहा है। वहीं, 9 रुपये के प्लान में 2 दिन के 2GB डेटा मिल रहा है। तो वहीं 3 दिनों के लिए 18 रुपये में 5GB का डेटा ऑफर किया जा रहा है।
इसके अलावा 25 रुपये वाले प्लान में 7 दिनों के लिए 20GB डेटा दिया जा रहा है। पब्लिक Wi-Fi के 49 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों तक के लिए 40GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, 99 रुपये वाले प्लान में 100GB डेटा का ऑफर दिया जा रहा हैं, इसकी वैलिडिटी 30 दिनों तक की मिल रही हैं।