Advertisement

Power Cut Complaint: क्या आपके इधर भी बिजली करती है आँख मिचोली? बिजली के बार बार जानें से है परेशान, तो यहां करें शिकायत

Power Cut Complaint: रात में पावर कट की वजह से लोगो की नींद ख़राब हो रही है। लोग रात में सड़को पर आने तक मजबूर हो जा रहे है।
Power Cut Complaint: क्या आपके इधर भी बिजली करती है आँख मिचोली? बिजली के बार बार जानें से है परेशान, तो यहां करें शिकायत
Power Cut Complaint Number: इस प्रचंड गर्मी में दिन दोपहर तो दूर रात में भी लू के थपेड़े पड़ रहे है।ऐसे में लोग बाहर से काम करके जल्दी घर पहुंचते है की आराम से कूलर ऐसी की ठंडी हवा लेंगे।लेकिन गर्मी बढ़ने की वजह से बिजली की मांग भी बढ़ गयी है ऐसे में दिल्ली नॉएडा जैसे शहरों में भी बिजली आँख मिचोली खेल रही है।रात में पावर कट की वजह से लोगो की नींद ख़राब हो रही है। लोग रात में सड़को पर आने तक मजबूर हो जा रहे है।  लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नही।हम आपको कुछ जरुरी हेल्पलाइन दे रहे है जिस पर कंप्लेंट करके आप बिजली को ज्यादा जानें से रोक सकते है। 

यहाँ कर सकते है शिकायत (Power Cut Complaint) 


आप अगर उत्तरी दिल्ली या पश्चमी दिल्ली में रहते है तो आप बिजली जानें की शिकायत टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 19124  पर या फिर 18002089124  पर तुरंत कंप्लेंट कर सकते है।  अगर आप वही दक्षिण दिल्ली और पश्चमी दिल्ली में रहते है तो आप बीएसएस राजधानी पावर लिमिटेड के टोल फ्री हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते है। व्हाट्सप्प पर भी बिजली कटौती की शिकायत दर्ज कर सकते है - 8800919123  

अगर आप सेंट्रल और पूर्वी दिल्ली में रहते है तो आप बिजली कटौती की शिकायत बीएसबीएस यमुना पावर लिमिटेड के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 19122 पर कंप्लेंट करें। यहां पर भी व्हाट्सप्प कंप्लेंट भी कर सकते है - 8754999809 

दिल्ली में है ये बिजली कंपनिया (Power Cut Complaint)


दिल्ली में तीन बिजली कंपनी है जो बिजली सप्लाई का काम करती है।उत्तरी दिल्ली और पश्चिमि दिल्ली के टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन में जगह आते है - उत्तरी दिल्ली में मॉडल टाउन, नरेला और अलीपुर आते है।  वही उत्तरी पश्चिमी दिल्ली  में   रोहिणी, कंझावला और सरस्वती विहार है।  

वही दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली में बीएसएस राजधानी पावर दिल्ली लिमिटेड से पावर सप्लाई की जाती है। दक्षिण दिल्ली में आते है ये साकेत, हौज खास और महरोली जैसे एरिया आते है । वही पश्चमी दिल्ली में पटेल नगर , राजोरी गार्डन और पंजाबी बाग जैसे एरिया आते है। 

तीसरी और आखिरी बिजली कंपनी को सेंट्रल और पूर्वी  दिल्ली में बाटा गया है। यहां भी बीएसएस पावर लिमिटेड द्वारा ही बिजली सप्लाई होती है।  सेंट्रल दिल्ली में आते है ये क्षेत्र - करोल बाग, सिविल लाइन्स और कोतवाली है।और वही पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर, युमना विहार , करावल नगर, सरिता विहार जैसे क्षेत्र आते है।  
Advertisement

Related articles

Advertisement