Pradhanmantri Aayushman Bharat Yojana: क्या आयुष्मान भारत योजना में बढ़कर मिलेगी क़िस्त, जानिए अब कितनी मिलेगी राशि
Pradhanmantri Aayushman Bharat Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना चलाती है।नागरिकों के जरूरतों के हिसाब से सरकार योजना लेकर आती है। किसानों से लेकर बच्चो तक हर किसी के लिए इस देश में योजनाएं है। स्वस्थ्य हर इंसान के लिए जरुरी है चाहे वो आमिर हो या चाहे गरीब।अमीर लोग तो अपना इन्सुरेंस बनवाकर अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करवा लेते है। लेकिन गरीब लोग के पास इतना पैसा है होता की वो इन्शुरन्स लें या किसी अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करवाएं।सरकार इन लोगो के लिए एक योजना लेकर आई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना। इसके तहत हर गरीब व्यक्ति को 5 लाख की आर्थिक लाभ दी जाती है।लेकिन इस योजना के तहत एक खबर बहुत तेजी से फ़ैल रही है जिसमे 5 लाख से बढ़कर अब 10 लाख रुपये कर दिए गए है।आइए जाने
अब इतने लाख मिलेंगे इलाज करवाने के पैसे (Pradhanmantri Aayushman Bharat Yojana)
वहीं 2018 में प्रधानमंत्री आयुषमान योजना को शुरू किया गया था। इस योजना को एक और नाम से जाना जाता है , जिसका नाम प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना है।इस योजन एक तहत कार्ड धारको को 5 लाख तक की मुफ्त राशि मिलेगी। और फ्री में होगा आपका इलाज। सरकार द्वारा किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में आयुषमन हेल्थ इन्शुरन्स से फायदा उठा सकते है। सरकार इस योजना के तहत 12 करोड़ लोगो को लाभ दे चुकी है।
23 जुलाई को होगा बजट पास (Pradhanmantri Aayushman Bharat Yojana)
2023 को भारत का बजट पेश होने वाला है। सरकार एजेंसी के मुताबिक बजट में बहुत बड़े फैसले किये जाएंगे। किसान योजन के पैसे बढ़ाने से लेकर आयुष्मान भारत योजना तक इन योजनाओ के पैसे बढ़ाने के आशंका हो रही है।आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख की बजाय 10 लाख बजट के बाद राशि मिलने की आशंका हो रही है।लेकिन अभी तक इसकी आधारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब तो ये २३ जुलाई के बजट को ही पता चलेगा की किन किन योजनाओ की बढ़ाकर राशि मिलेगा।