Advertisement

PVC Aadhaar Card: गलती से भी इन जगहों से ना बनवाएं पीवीसी आधार कार्ड, वर्ना झेलना पड़ेगा नुक्सान

PVC Aadhaar card: अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं हुआ तो आपका काम अटक सकता है। बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना में आवेदन करना हो उन सबके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
PVC Aadhaar Card: गलती से भी इन जगहों से ना बनवाएं पीवीसी आधार कार्ड, वर्ना झेलना पड़ेगा नुक्सान
PVC Aadhaar Card: आजकल कोई भी काम करवाने जाओ वो चाहे सरकारी हो या गैर-सरकारी उनके लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत हमें हर छोटे काम में पड़ती है।अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं हुआ तो आपका काम अटक सकता है।  बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना में आवेदन करना हो उन सबके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। वही इसी के बीच लोग पीवीसी आधार कार्ड जोर शोर से बनवा रहे है। लेकिन क्या आप जानते है की किसी भी साइबर कैफे से अगर आप पीवीसी आधार कार्ड बनवाते है तो आप दिक्कत में पड़ सकते है? आइए जाने विस्तार से इसके बारे में 

पीवीसी आधार कार्ड होता क्या है? (PVC Aadhaar Card)


पीवीसी आधार कार्ड का एक प्लास्टिक का आधार कार्ड होता है , इससे पानी में भीगने से या फटने से कोई दिक्कत नहीं होती।  लम्बे समय तक चलता है ये पीवीसी आधार कार्ड। 

साइबर कैफे से क्यों नहीं बनवाना चाहिए पीवीसी कार्ड (PVC Aadhaar Card)


अगर आपने साइबर कैफे से पीवीसी आधार कार्ड बनवाया है या कैफे से बनवाने को सोच रहे है तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से पहले ही जानकारी दी गयी है की अगर आपने किसी साइबर कैफे या किसी दूकान से पीवीसी कार्ड बनवाया तो ये अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।  

दरअसल, साइबर कैफे से बने पीवीसी आधार कार्ड इसलिए अमान्य माना जाता है।क्योकि UIDAI के मुताबिक साइबर कैफे से बने पीवीसी आधार कार्ड की सेफ्टी फीचर्स काम होते है , इससे आपकी निजी जानकारी लीक होने का डर होता है।ऐसे में आप अगर इस परेशानी से बचना चाहते है तो UIDAI की आधारिक साइट से पीवीसी आधार कार्ड बनवाए

इन तरीको से बनवा सकते है पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card)


  1. पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको UIDAI की आधारिक साइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद 'माय आधार कार्ड' वाले सेक्शन में जाकर आर्डर आधार पीवीसी वाले कार्ड पर क्लिक करना होगा। 
  3. इसके बाद 12 अंको का आधार और 'कॅप्टचा कॉर्ड' भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। 
  4. इसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर ओटीपी आएगा उसको भरकर सबमिट करें
  5. इसके बाद प्रीव्यू देखकर 50  रूपये की ऑनलाइन फीस भर दे
  6. इसके बाद पीवीसी आधार कार्ड बनकर आपके घर पर डाक के द्वारा आ जाता है।  
Advertisement

Related articles

Advertisement