Advertisement

रेलवे ने दी नई सुविधा, अब ट्रेन चार्ट बनने के बाद भी हो जाएंगी टिकट बुक, जानें क्या है इसका तरीका

Indian Railway: रेलवे की तरफ से पैसेंजर को कई तरह की सुविधा दी जाती है।रेलवे यात्रियों की सुविधाओ को देखते देखते कई तरह के नियम जारी करती रहती है ,ऐसा यही एक नियम करेंट बुकिंग टिकट सुविधा का है।
रेलवे ने दी नई सुविधा, अब ट्रेन चार्ट बनने के बाद भी हो जाएंगी टिकट बुक, जानें क्या है इसका तरीका
Photo by:  Google

Indian Railway: भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर के लिए कई तरह की सुविधाओं के साथ ट्रेन को चलते है। भारीतय रेलवे विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है।  रोजाना करोड़ो यात्री इसमें सफर करते है।गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोग ट्रेन से सफर करना चाहते है। इसमें टिकट भी जनता की सुविधा के हिसाब से ही है।  लेकिन भारतीय रेलवे में टिकट बुक करना आज भी बहुत ही मुश्किल काम है।

आय दिन जैसे ही लोग टिकट बुक करने के लिए आईआरटीसी की वेबसाइट या एप खोलते है तो ज्यादातर समय आईआरटीसी की साइट डाउन की समस्या से परेशान होते है लोग।  आज के डिजिटल समय में भी लोगो को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है। वहीं अगर आपको नॉर्मली बुकिंग करने पर टिकट न मिले या फिर आपका ट्रिप अचनाक से प्लान हो तो किस तरह से कर सकते है आप टिकेट चार्ट से पहले अपनी टिकट बुकिंग? आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

इस नई सुविधा का करें इस्तेमाल 

रेलवे की तरफ से पैसेंजर को कई तरह की सुविधा दी जाती है।  रेलवे यात्रियों की सुविधाओ को देखते देखते कई तरह के नियम जारी करती रहती है , ऐस यही एक नियम करेंट बुकिंग टिकट सुविधा का है।  यहाँ यात्री ट्रेन का चार्ट बनाने के बाद भी टिकट बुक कर सकते है।  यह बुकिंग सुविधा उन लोगो के काफी ही फायदेमंद है , जिनका कुछ आता पता नहीं होता आने जानें का , कभी भी तुरंत जानें का प्लान बना लेते है ,इस करंट बुकिंग सुविधा से  लोगो को बहुत ही ज्यादा सुकून मिलने वाला है।  

तत्काला टिकट से कम होता है इसका किराया 

वहीं आपको बता दें, सामान्य तौर पर नार्मल रिजर्वशन करते है ,उसमे आपको अलग से कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा , लेकिन तत्काला टिकट बुकिंग में आपको अलग से चार्जेज चुकाना पड़ता है। वहीं अगर बात की जाए तो करंट टिकट बुकिंग की तो इसमें आपको तत्काल टिकट बुकिंग के अनुसार कम पैसे में काम चल जाता है।  बता दें , करंट टिकट बुकिंग सुविधा ट्रेन के चार्ट बनने के बाद ही मिल पाती है।  इसमें वह बर्थ शामिल होती है जो चार्ट बनाने के बाद खली रह जाती है।  वहीं अगर आप बहुत ही ज्यादा व्यस्तम रुट पर सफर कर रहे है तो आपको करंट टिकेट बुकिंग सुविधा में सीट मिल पाना काफी मुश्किल होता है।  वहीं अगर आप किसी अलग रुट पर सफर कर रहे है तो इसमें बर्थ मिलना उपलब्धता के आधार पर निर्भर करता है। गारंटेड नहीं की आपकी सीट आपको मिल ही जाएं।  

Advertisement

Related articles

Advertisement