Advertisement

Raksha Bandhan 2024: महिलाओं को मिला राखी का तोहफा, इस दिन फ्री में कर सकती है बस से सफर

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का त्यौहार इस बार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधती है। बदले में भाई अपनी बहन को गिफ्ट के साथ उसकी रक्षा का वचन भी देता है।
Raksha Bandhan 2024: महिलाओं को मिला राखी का तोहफा, इस दिन फ्री में कर सकती है बस से सफर
Photo by:  Goggle

Raksha Bandhan 2024: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने रक्षा बंधन पर महिलाओ को बड़ी सौगात मिल रही है। रक्षा बंधन का त्यौहार इस बार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है।  इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधती है। बदले में भाई अपनी बहन को गिफ्ट के साथ उसकी रक्षा का वचन भी देता है।रक्षा बंधन के दिन बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान जाती है। इसी को देखते हुए सरकार ने रक्षा बंधन वाले दिन फ्री बस सेवा की शुरआत की है।  आइये जाने कैसे मिलेगा ये लाभ.....

इस राज्य में मिल रही है ये सुविधा

 राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी किया है।जिसमे बताया गया है की 19 अगस्त को महिलाओं के लिए फ्री बस सुविधा दी जा रही है।सभी सरकारी बसों में इस राखी महिलाओं और लड़कियों को फ्री बस में कर सकती है यात्रा। पिछेल साल भी गहलोत सरकार ने इस सुविधा को राखी के दिन महिलाओं के लिए लेकर आयी थी। भजनलाल सरकार ने इस बार भी इस सुविधा को महिलाओं के लिए दिया है। 

इन बसों में देना होगा चार्ज

वही आपको बता दे, भजनलाल सरकार ने जारी आदेश में बताया की इस दिन यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी तय होगी ।हालांकि फ्री यात्रा में इन बसों में जैसे ऐसी , वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में नहीं मिलेगा। 

राखी को लेकर डाक विभाग ने की विशेष तैयारी

इस बार रक्षा बंधन को लेकर डाक विभाग ने ख़ास तैयारी की है।डाक विभाग ने  राखी को लेकर कुछ स्पेशल लिफाफे तैयार किये है।  इस व्यवस्था में डाक विभाग की स्पेशल लिफाफे की बिक्री शुरू हो गयी है। हर साल की तरह इस बार भी डाक विभाग ने बहनो के लिए इस सुविधा को चालू रखा है। जिससे आपकी राखी सही सलामत आपके भाई तक पाउच जाएगी।  

Advertisement

Related articles

Advertisement