Raksha Bandhan: डाक विभाग ने रक्षा बंधन से पहले ही दिया बहनों को तोहफा, मात्र 10 रुपये में भेजे भाई को राखी
Raksha Bandhan: भारत देश में रक्षा बंधन को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। एक महीने पहले से इसकी तैयार शुरू हो जाती है।जिनके भाई पास में रहते है उनके लिए तो सही रहता है। लेकिन उन बहनो को बड़ी परेशानी आती है जिनके भाई काम- काज के चक्कर में घर से दूर रहते है।वही ऐसे लोगो की समस्या हल करने के लिए हर साल डाक विभाग आगे आता है।बल्कि पोस्ट ऑफिस ही नहीं कई ऐसी कूरियर कंपनी जो राखी पहुंचने का काम करती है। लेकिन इस बार डाक विभाग ने सिर्फ 10 रुपये में राखी भेजने की जिम्मेदारी ली है।यही नहीं इस बार राखी के लिफाफे का भीगने का भी डर नहीं होता ही।
सिर्फ 10 रुपये की है कीमत
ये सुविधा पिछेल साल से ही शुरू हुई है।लेकिन इसमें पहले ऐसा था की जो राखी का लिफाफा भेजते थे बहनो का इस बात का डर रहता था की कही उनकी भेजी राखी गीली न हो जाए।लेकिन अब डाक विभाग ने इसे अपग्रेड कर दिया है। एनवेलप को बहन द्वारा भेजी गयी राखी को डाक विभाग सही सलामत उनके भाइयों तक पहुंचाएगा , फिर चाहे बारिश में लिफाफा भीग भी जाएगा लेकिन अंदर जो सामान है वो गिला नहीं होगा।डाक विभाग से भेजने की कीमत मात्र 10 रुपये की होगी
कर्मचारियों की लगेगी अतिरिक्त ड्यूटी
डाक विभाग ने बताया की इस बार राखी को भजने के लिए एक अलग से लिफाफा बनाया गया है। जिसमे राखी बिना भीगे भाइयो के पास पहुंच जायेगी।आपको बता दे, ये लिफाफा आकर्षिक के साथ साथ वाटर प्रूफ भी है। उन्होंने बताया की राखियो को सही तरीके से पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगायी गयी है।