Advertisement

Ration Card: सावधान, बंद होने वाला है आपका फ्री राशन, जल्द करें ये काम

Ration Card: अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं आपूर्ति विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारको को एक सूचना जारी की गई है। सुचना के तहत सभी राशन कार्ड धारको को E -KYC करवानी है जरुरी।
Ration Card: सावधान, बंद होने वाला है आपका फ्री राशन, जल्द करें ये काम
Photo by:  Goggle

Ration Card: भारत सरकार द्वारा कोरोना काल में मुफ्त राशन बाटने की योजना की शुरुआत की थी। जो अगले साल पांच साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना है बेहद जरुरी। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं आपूर्ति विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारको को एक सूचना जारी की गई है। सुचना के तहत सभी राशन कार्ड धारको को E -KYC  करवानी है जरुरी। वर्ना उन्हें राशन कार्ड पर मिल रहे लाभ नहीं मिलेंगे।आइये जाने क्या है राशन कार्ड लिंक की आखिरी तारीख

30 जून है आखिरी तारीख (Ration Card)

राशन कार्ड धारको को इस योजना की तहत मुफ्त राशन दिया जाता है। वहीं इसके लिए राशन कार्ड दिखाकर ही राशन प्राप्त होता है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ये घोषणा कर दिया गया है की  सभी को E -KYC  कम्पलीट करवना है जरुरी।इसकी आखिरी तारीख 30 जून रखी गई है। वहीं अगर इस तारीख तक किसी ने E -KYC  नहीं करवाया तो आपको फ्री राशन नहीं मिलेगा। एक राशन कार्ड में परिवार के जितने भी लोग है। उन सभी का E -KYC  करवाना पड़ेगा। क्योकि इसमें ऐसे लोग भी है जो इसके पात्र नहीं है फिर भी वो फ्री राशन लेते है। इसलिए E -KYC  करवाना है जरुरी।

ऐसे करवाएं E -KYC  

अगर आप E-KYC  करवाना चाहते है तो सबसे पहले नजदीकी राशन के दूकान पर जाएं। फिर वहां राशन डीलर से मिले।  फिर आपको दुकान पर मौजूद पीओसी मशीन पर अपने फिंगरप्रिंट देने होंगे। फिर इसके बाद आपको E -KYC  प्रोसेस कम्पलीट हो जाएंगी।वहीं सिर्फ परिवार के मुखिया का ही फिंगरप्रिंट नहीं राशन कार्ड में जितने लोग के नाम है उन सबका फिंगरप्रिंट भी सब्मिट करना होगा।अगर आपने नहीं करवाया तो आपको फ्री राशन नहीं मिलेगा।      

Advertisement

Related articles

Advertisement