Advertisement

Ration Card: फ्री राशन योजना में लाभार्थियों को मिली बड़ी खुशखबरी! गेहू , चना के साथ मिलेंगे ये चीजें बिल्कुल मुफ्त

Ration Card: अगर आप भी फ्री राशन योजना का लाभ लेते है तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है। क्योकि अब उन्हें सिर्फ गेहू , चना , चावल ही नहीं बल्कि नयी कई चीजे फ्री में मिलने वाली है।
Ration Card: फ्री राशन योजना में लाभार्थियों को मिली बड़ी खुशखबरी! गेहू , चना के साथ मिलेंगे ये चीजें बिल्कुल मुफ्त
Photo by:  Google

Ration Card: भारत देश में फ्री राशन योजना की शुरुआत 2019 में कोरोना काल में हुई थी।इस योजना के तहत गरीब और जरुरतमंदो को फ्री राशन दिया जाता है।  अगर आप भी फ्री राशन योजना का लाभ लेते है तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है। क्योकि अब उन्हें सिर्फ गेहू , चना , चावल ही नहीं बल्कि नयी कई चीजे फ्री में मिलने वाली है।इसके लिए पहले ही सरकार ने पूर्ति विभाग को आदेशित कर दिया है। नए आदेश के लाभार्थी को बाजार से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं होगी।  वहीं राशन पोर्टेबिलिटी की स्कीम को अभी भी जोर दिया जा रहा है। यानी आप देश के किसी भी कोने में रहो ,आपको राशन वहीं मिलेगा।आइए जानते है इस खबर को विस्तार में....

फ्री राशन में मिलेगी ये 10  चीजे एकदम मुफ्त (Ration Card)

वहीं आपको बता दें, फ्री राशन में गेहू , दाल , चना ,चीनी , नमक , सरसो का तेल ,आटा, सोयाबीन ,मसाले शामिल है। वहीं इसके आलावा भी कई अन्य चीजों को भी इसमें शामिल करें की बात की जा रही है। सरकार ने लोगो की सेहत को सुधारने के लिए उनके खाने में पोषण तत्व को बढ़ाने  के लिए ये फैसला लिया है। इसके लोगो की क्वालिटी आफ लाइफ भी बेहतर होगी।  वहीं सभी काटेदारो को  इसके निर्देश दें दिए गए है। वहीं इसके साथ ही आपूर्ति विभाग के अधिकारी को योजना का कीर्यवान ठीक से करवाने के लिए निर्देश भी जारी किये गए है। ताकि लोगो को कोई परेशानी न हो , साथ ही पात्र लोगो को योजना का लाभ भी मिल सके।  

इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ (Ration Card)

अब राशन की दुकानों पर सिर्फ राशन ही नहीं मिलेगा।बल्कि गांव में राशन की दुकानों को जन सुविधा केंद्र के तर्ज पर डेवेलोप करने का विचार चल रहा है ।  इससे गांव के लोगो को किसी भी काम के दूर -दराज नहीं जाना पड़ेगा।यानी अब इन दुकानों पर आधार कार्ड में करेक्शन से लेकर मूल निवास ,जाती प्रमाणपत्र सहित तमाम सुविधा का लाभ मिलेगा।  ताकि लोगो को इन सब कामो के लिए शहर न जाना पड़े। हालांकि बताया जा रहा है की अभी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में ये कांसेप्ट लागू किया जाना है।  उसके बाद योजना का विस्तार किया जाएगा।  

राशन कार्ड धारको को E -KYC करवाना है जरुरी (Ration Card)

अगर आप चाहते है की आपका फ्री राशन ऐसे ही चलता रहे तो आपको E - KYC करवाना है जरुरी।सरकार इसलिए इस योजना में सख्ती दिखा रही ही क्योकि इस योजना में राशन वितरण को लेकर बहुत धांधली नजर आ रही है। परिवार में हर सदस्यों का E -KYC करवाना है जरुरी। राशन कार्ड के अंतिम तारीख तक जल्दी निपटा ले ये काम 

Advertisement

Related articles

Advertisement