Advertisement

राशन कार्ड लाभार्थी के हो गए मजे, फ्री राशन के साथ मिलेंगे 1000 रुपये की धनराशि

Ration Card: अब सरकार लाभार्थी को गेहू, चीनी, चावल के आलावा 1000 -1000 रुपये देने का सोच रही है।हालांकि इस धनराशि का लाभ केवल ऐसे लोगों को मिलेगा।
राशन कार्ड लाभार्थी के हो गए मजे, फ्री राशन के साथ मिलेंगे 1000 रुपये की धनराशि
Photo by:  Google

Ration Card: केंद्र सरकार हो या चाहे राज्य सरकार हर सरकारें अपने अपने नागरिकों के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की योजना चलाती है। सभी नागरिको को उनकी जरूरत के हिसाब से योजना लेकर आती है। आज भी भारत जैसे देश में कई लोग के वक्त की रोटी का गुजारा नहीं कर पाते है। इन्ही सब को देखते हुए सरकार ने गरीब और जरुरतमंदो के लिए योजना लेकर आयी है।  इस योजना का नाम फ्री राशन योजना। वही अब सरकार ने इस योजना को लेकर कुछ बदलाव किए है।

राशन कार्ड अब फ्री योजना का ही दस्तावेज नहीं रह गया है। बल्कि अब सरकार लाभार्थी को गेहू, चीनी, चावल के आलावा 1000 -1000 रुपये देने का सोच रही है।हालांकि इस धनराशि का लाभ केवल ऐसे लोगों को मिलेगा।  जिन्होंने E -KYC करवाई है।  हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते को भी लाभार्थी को पूरा करना होगा।मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार, यह धनराशि मिलने की घोषणा नए साल से पहले ही करने की समभावनए जताई जा रही है।  हालांकि अब यह खबर सिर्फ सूत्रों के हवाले से पब्लिक की गयी है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

सिर्फ इन लोग को मिल सकता है लाभ 

वही आपको बात दें , अतिरिक्त लाभ की योजना में सिर्फ BPL कार्ड धारकों को रखने की सूचना है।  बताया जा रहा है की जिन परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं है। और वही अगर आपकी सालाना कमाई 1 लाख से कम है, तो ऐसे परिवारों को नकद धनराशि वाली योजना का लाभ मिलेगा।  हालांकि अभी ये सिर्फ कयास लगाया जा रहा है।  आधारिक तोर पर इसकी अभी कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं की है।  साथ ही इसके मदद के लिए सबसे पहली पात्रता E -KYC करवाया जा रहा है। क्योकि बिना E -KYC वालो को तो सरकार अब फ्री राशन का लाभ नहीं देगी।  इसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है।  

क्या है राशन कार्ड E -KYC 

राशन कार्ड E -KYC या इलेक्ट्रॉनिक क्नोव योर कस्टमर एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके जरिए राशन कार्ड धारको की पहचान को इलेक्ट्रॉनिक तरीको से सत्यपति किया जाता है।  इस प्रकिर्या में राशन कार्ड को अपनी व्यतिगत जानकारी जैसे नाम,पता , मोबाइल नंबर , अदि को ऑनलाइन अपडेट करना होता है , साथ ही इसके आधार कार्ड से लिंक करके बायोमेट्रिक सतीपन किया जाता है।  E -KYC करवाने के पीछे सरकार का उद्देश्य हर जरूतमंदो को योजना का फायदा पहुंचना है , क्योकि देश में करोड़ो फर्जी लोग भी फ्री राशन का लाभ मिल रहा है।  जिससे जो लोग वात्स्व में पात्र है। ऐसे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पता है , इसलिए विभाग ने E _KYC शुरू की है , ताकि वेरिफिकेशन के बाद पात्र लोग ही योजना का लाभ ले सकेंगे।  

Advertisement
Advertisement