Ration Card: खुशखबरी, इस नवरात्रि राशन कार्ड धारकों को मिल रही है ये फायदेमंद सुविधा, जानिए
Ration Card: भारत सरकार देश के अलग अलग नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना चलाती है। सरकार गरीब और जरुरतमंदो को मद्देनजर रखते हुए ही योजनाएं लाती है। भारत देश में आज भी ऐसे लोग है, जो एक वक्त की रोटी तक का इंतजाम नहीं कर पाते है। ऐसे लोगों को सरकार कम दर में राशन मुहैया करवाती है। सरकार ऐसे लोगों के लिए फ्री राशन योजना भी चलाती है।सरकार देश के हर राज्य में ये योजना चलाती है और आर्थिक तंगी झूझ रहे लोगों को सुविधा मुहैया करवाती है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना है अनिवार्य।
राशन कार्ड पर ही योजान का लाभ दिया जाता है। नवरात्री के मोके पर इस राज्य की सरकार अपने धारकों के लिए फ्री कर रही है ये 2 सुविधा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में .......
इस राज्य की सरकार दें रही है ये धमाकेदार सुविधा (Ration Card)
राशन कार्ड धारकों को सरकार नवरात्री के मौके पर किया बड़ा ऐलान।त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माड़ीका साहा ने अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों को दें रही है ये खास सुविधा। उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को तोहफा देते हुए 2 किलो आता और 1 किलो चीनी दिए जाने का ऐलान किया जा रहा है। इसके साथ दुर्गा पूजा उत्सव से पहले सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को 500 ग्राम सूजी भी फ्री देगी। वहीं खाध विभाग के अधिकारी ने बताया की पहले राशन कार्ड धारकों को यह चीजे रियायती पर दी जाती थी। लेकिन सरकार ने इस बार ये बिलकुल मुफ्त रखा है।
खाध , आपूर्ति मंत्री ने जारी किया ब्यान (Ration Card)
खाध , नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मंत्री सुशांत चौधरी ने सरकार के इस रियायत से अपने बयान में कहा की -हम हर साल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से रियायती दरों पर ये वस्तुएं उपलब्ध करवाती है , लेकिन फ्री में नहीं। लेकिन इस बार सरकार ने यह निर्णय लिया है क्योकि बढ़ के कारन लोगों को बहुत ही नुक्सान उठाना पड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा है की ,राज्य में लगभग 3000 मीट्रिक टन चीनी पहले से ही आ चुकी है और भी आने वाली है। राशन की दुकानों पर इन सभी का वितरण शुरू हो गया है।
पुराने राशन कार्ड बदले जाएंगे पीवीसी में (Ration Card)
वहीं इसके साथ ही खाध नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मामलो के मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया की अब राज्य में मजूद सभी पुराने राशन कार्ड को अब जल्द ही पीवीसी यानी स्मार्ट कार्ड में बदला दिया जाएगा। अब सरकार अपने राशन कार्ड धारकों को जल्द ही नए राशन कार्ड देगी।