Ration Card: सरकार ने इन राशन कार्ड धारकों को किया सतर्क, नहीं किया ये काम तो रद्द हो जाएगा कार्ड
Ration Card: केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने अपने नागरिकों के लिए उनके जरूरत के हिसाब से योजना लेकर आती रहती है। इस योजना के तहत अलग अलग तरीकों से फायदा पहुंचता है। खासतौर पर सरकार गरीब और जरूतमंदो लोगो के लिए यह योजना लेकर आती है। इस योजना के तहत कही राशन दिया जाता है तो कई फ्री सामान दिया जाता है। फ्री राशन और खाध पदार्थ के लिए गरीब जररूतमंदों को राशन कार्ड की जरूरत होती है। राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ लोगो को पात्र को पूरा करना जरुरी होता है। वहीं आपको बता दें , सरकार के नए नियम के मुताबिक, इन लोगो को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ।आइए जानते है...
इन लोगो को नहीं मिलेगा फ्री राशन योजना का लाभ (Ration Card)
वहीं आपको बता दें, सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारकों को E -KYC करवाना कर दिया है अनिवार्य। इसके लिए पहले आखिरी तारिक 30 जून रखी गयी थी। वहीं अब इस आखिरी तारीख को 30 सितंबर कर दिया गया है।वहीं अगर आपने इस तारीख का E -KYC नहीं करवाया तो आपको नहीं मिलेगा फ्री राशन। इसके साथ ही आपको बता दें , सरकार ये नियम इसलिए लेकर आई है। जो इस योजना के पात्र नहीं है वो लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे है। जैसे जिनकी या तो शादी हो चुकी है या फिर भारत देश से बहार जा चुके है उनके नाम पर कोई और योजना का लाभ लें रहा है। और वहीं जिसका निधन हो गया है, उनके नाम भी कोई और ही राशन उठा रहा है। इन लोगो की वजह से ही इस योजना के लिए ये नियम लागू किया है। वहीं राशन कार्ड में मौजूद जितने भी नाम है उन लोगो E -KYC करवाना है जरुरी।
ऐसे करवाएं E -KYC (Ration Card)
वहीं अगर आपने अभी तक E -KYC की प्रक्रिया नहीं करवाई है तो फिर आप भी करवा सकते है इसके लिए आपको राशन कार्ड कार्यालय में जाना होगा। फिर इसके बाद आपको स्कैन पर थंब प्रिंट लगाना होगा। इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है। E -KYC करवाने के लिए आपको 30 सितंबर से पहले करवाना पड़ेगा।