Ration Card: इस राज्य के धारकों पर आई मुसीबत, 40 हजार लाभार्थियों के राशन कार्ड हुए रद्द
Ration Card: केंद्र सरकार ने 2019 मे कोरोना कल में एक योजना चलाई थी।जिसका नाम है फ्री राशन कार्ड योजना।इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को फ्री में अन्न, खाध दिया जाता है। जिससे गरीबों को बहुत ही मदद मिल जाती है। लेकिन इस योजना में सरकार में सख्ती दिखाई है। जो भी इस योजना के लिए लाभ को पाने के लिए सक्षम नहीं है वो भी इस योजना का लाभ ले रह है। इसी को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में फर्जी राशन कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त किया जा रहा है। वही इसके पीछे के और मुख्य कारण नजर आया जो भी लाभार्थी ने अपने घर का पता सही नहीं दिया , उनका कार्ड भी रद्द किया जा रहा है। अब राशन कार्ड विभाग तीन माह से राशन कार्ड धारको पर अपनी पेनी नजर बनाए रख रहा है।आइए जानते है कितने लाख राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड हुआ रद्द
दिल्ली सरकार ने नागरिकों से की ख़ास अपील (Ration Card)
दिल्ली के खाध मंत्री इमरान हुसैन का कहना है की जिन लोगो के राशन कार्ड बने है वे राशन केन्द्रो से राशन लेते है , जिससे किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगे कहते हुए कहा ही की दिल्ली में राशन कार्ड का कोटा पूरा हो चूका है। जबकि अभी भी कई सरे लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगे हुए है। मंत्री इमरान हुसैन ने सरकार को पत्र लिखते हुए कहा है राशन का कोटा का समय बढ़ा दीजिए जिससे राशन कार्ड धारकों और नए आवेदकों को और भी सुविधा मिल सके।
1 साल में रद्द हुए 40 हजार राशन कार्ड (Ration Card)
वही आपको बता दे, दिल्ली में सही लोगो तक राशन पहुंचाने के लिए पेंशन धारक और राशन कार्ड धारको को घर घर जाकर सत्यापन किया जाता है, जिससे कई सारे आवेदक अपने दिए गए पते पर मिलते ही नहीं। नए आवेदकों के राशन कार्ड बने इसलिए विभाग उन लोगो की जाँच कर रहा है जो राशन कार्ड से राशन लेना बंद कर चुके है। वही दिल्ली में अबतक 1 साल में करीब 40 हजार राशन कार्ड रद्द कर चुके है।
राशन कार्ड रद्द होने का ये है मुख्य कारण (Ration Card)
जुलाई 2021 मे राशन की दुकानों पर इ - पास सिस्टम लागए गए। वही विभाग को इंतजार था की राशन कार्ड धारक राशन लेने आएंगे। जब ये धारक राशन लेने नहीं आये तो विभाग ने घर घर जाकर सत्यापन किया जिसे ये पता चला की 40 हजार लाभार्थी ने जिस घर का पता दे रखा था अब वह कोई रहता ही नहीं। जिसकी वजह से उनका कार्ड निरस्त कर दिया गया है।
इस सिस्टम से बंद हुई राशन की चोरी (Ration Card)
राशन की दुकानों पर विभाग ने इ -पास सिस्टम लगवा दिया है , उसमे आधार आधार कार्ड जुड़ा है , तब से राशन लेने वाले व्यक्ति की बायोमेट्रिक पहचान दर्ज की जाती है। इसके आधार पर ही राशन दिया जाता है। इससे राशन की चोरी बंद हुई है राशन के घपलों में भी गिरावट आई है। इसके बाद अब उन सभी राशन कार्ड धारको का राशन रद्द किया जायेगा जो इस राशन का लाभ नहीं लेने के हकदार नहीं है।