Ration Card: अगर तीन महीने से नहीं लिया राशन तो रद्द हो सकता है राशन कार्ड, सरकार ने लिया सख्त एक्शन
Ration Card: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलती है।इस योजना का लाभ देश के करोड़ों लोगो को मिलता है। ये योजना गरीब और जरुरतमंदो के लिए सरकार लेकर आती है।भारत में आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिनको 1 वक्त का खाना नसीब नहीं होता है।ऐसे लोगो को भारत सरकार नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है। सरकार ने इसके लिए लोगो को राशन कार्ड भी जारी कर दिया है। लेकिन अब राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिन राशन कार्ड धारकों ने 3 महीने तक राशन नहीं लिया है उन पर अब सरकार एक्शन लेने वाली है।आइए जाते ही इस खबर को विस्तार से......
3 महीने से राशन लेने वालो पर होगा एक्शन (Ration Card)
सरकार का उद्देश्य होता है की सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदो और गरीब लोगों को कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है। राशन कार्ड पर हर महीने कम कीमत में राशन लिया जाता है।लेकिन कई राशन कार्ड धारक ऐसे है जिन्हीने महीनो तक राशन कार्ड पर राशन नहीं लेते है। लगतार ३ महीनो से राशन नहीं लेने वालो पर अब सरकार कार्यवाही करने की प्लैनिंग में है। हिमाचल प्रदेश में जिन लोगों ने तीन महीनो से राशन नहीं लिया है।सरकार इस तरह के लोगों का राशन कार्ड ब्लॉक कर रही है।मिली जानकरी के मुताबिक जो लोग 3 महीनो से राशन नहीं ले रहे है। इसका मतलब है की उन्हें राशन की जरूरत नहीं है। इसलिए सरकार उनके राशन कार्ड ब्लॉक करके दूसरी जरुरतमंदो लोगों को राशन देती है।
E - KYC न कराने वालो का बंद हो जाएगा राशन कार्ड (Ration Card)
इसके अलावा सरकार ने E - KYC के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को सूचना दे रही है। लेकिन अभी भी बहुत से लोगों ऐसे है जिन्होंने E - KYC की प्रक्रिया को कम्पलीट नहीं करवाया है।पहले इसकी आखिरी तारीख 1 सितंबर थी फिर इसे बढाकर 1 नवंबर कर दिया था। तो वही अब E - KYC करवाने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर है। जो राशन कार्ड धारक 1 दिसंबर 2024 तक आई - E - KYC करवाने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर है।