Advertisement

Ration Card: राशन देने में डीलर कर रहा है गड़बड़ी , तो तुरंत करें यहां शिकायत

Ration Card: हर सरकारी योजना में कुछ न कुछ गड़बड़ी होती है।अगर इस योजना के राशन में या किसी अनाज का वजन कम या क्वालिटी से जुड़ी कोई समस्या होने की शंका है तो आप इस नंबर पर कॉल करके तुरंत करें शिकायत
Ration Card: राशन देने में डीलर कर रहा है गड़बड़ी , तो तुरंत करें यहां शिकायत
Photo by:  Goggle

Ration Card: भारत ने जनसँख्या में तो चीन को भी पछाड़ दिया है। वहीं इस आबादी का बड़ा हिस्सा गरीब वर्गीय है। ऐसे में सरकार की तरफ से करोड़ों गरीब और आर्थिक तंगी से कमजोर लोगो को फ्री राशन दिया जाता है।वहीं सरकार फ़ूड सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर सरकार कम दाम में अनाज गरीबों को मुहैया करवाती है। वहीं हर सरकारी योजना में कुछ न कुछ गड़बड़ी होती है।  अगर इस योजना के राशन में या किसी अनाज का वजन कम या क्वालिटी से जुड़ी कोई समस्या होने की शंका है तो आप इस नंबर पर कॉल करके तुरंत करें शिकायत.....

कोरोना के समय में हुई थी इस योजना की शुरआत 

कोरोना महामारी के दौरान कई लोगो का रोजगार छिन्न गया था। उस वजह से लोगो को खान पान में कई सारी दिक्क्तें आ गई थी। लॉकडाउन लगने से बहुत सारे लोगो के फैक्ट्री में ताले लग गए थे। ऐसे में सरकार ने सब्सिडी पर या फ्री में राशन देने का ऐलान किया। वहीं अभी भी देश के करोड़ों लोगो को इस फ्री राशन योजना का लाभ मिल रहा है।

ऐसे करें शिकायत 

आपको बता दे ,गरीब लोगो को इनकी मदद राशन के दुकान के जरिए दी जाती है।राशन चलने वाले ही ज्यादातर गड़बड़ी करते है। वहीं लोगो को अगर राशन में कोई दिक्कत हुई तो या राशन के वजन में गड़बड़ी दिखी , या फिर उसकी क्वालिटी बिलकुल बेकार हुई तो आप इसकी शिकायत बेधड़क कर सकते है। सरकार की और से हर राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। आप इन नंबर 1800 -110 -841  पर शिकायत कर सकते है तो तुरंत आपकी शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी। 

ऐसे होगी डीलर पर कड़ी कार्यवाही 

आप अपने राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते है। इसके लिए सरकारी वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट दी गई है।इन नंबर पर कॉल कर के राशन डीलर के खिलाफ कंप्लेंट कर सकती है।फिर राशन डीलर पर जाँच की जाएंगी अगर जाँच में डीलर दोषी पाएं जाएंगे तो उसको जेल और साथ ही तगड़ा जुर्माना भी देना पड़ेगा।   

Advertisement

Related articles

Advertisement