Advertisement

Ration Card: अगर बंद हो गया है राशन कार्ड, तो इन तरीकों से चुटकियों में करवाएं चालू

Ration Card: किसी वजह से कई लोगो के राशन कार्ड को रद्द किए जा रहे है। भारतीय खाध निगम अलग अलग वजहों से लोगो का राशन कार्ड बंद हो रहा है। वही वो राशन कार्ड धारक सच में परेशान है जिनको राशन की जरूरत है।
Ration Card: अगर बंद हो गया है राशन कार्ड, तो इन तरीकों से चुटकियों में करवाएं चालू
Photo by:  Goggle

Ration Card: केंद्र सरकार तरह तरह की योजना चलाती है।इस योजना के तहत गरीब और जरूतमंदो को फ्री में राशन दिया जाता है।  इस योजना का नाम है राशन कार्ड योजना। इस योजना की 2019  में कोरोना काल में शुरुआत हुई थी।लेकिन किसी वजह से कई लोगो के राशन कार्ड को रद्द किए जा रहे है। भारतीय खाध निगम अलग अलग वजहों से लोगो का राशन कार्ड बंद हो रहा है। वही वो राशन कार्ड धारक सच में परेशान है जिनको राशन की जरूरत है।आइये जाने कैसे बंद हुए राशन कार्ड को कैसे चालू करें 

बंद पड़े राशन को ऐसे करें चालू (Ration Card)

अगर आप राशन कार्ड का गलत इस्तेमाल करते है या फिर राशन कार्ड का इस्तेमाल ही नहीं करते है बस बनवा कर छोड़ दिया है तो इस मामले में भी आपका राशन कार्ड बंद हो जाता है।अगर आपको दुबारा चालू करना है अपना राशन कार्ड तो आपको आपके परिवार की सारी जानकारी दर्ज करवानी होगी।वही इसके लिए आपको खाध आपूर्ति विभाग में एक फॉर्म फील करना होगा।फिर राशन कार्ड को चालू करवाने की प्रकारिया शुरू हो जायेगी। 

ऑनलाइन आवेदन से हो सकता है रिऐक्टिवटे (Ration Card)

राशन कार्ड धारको को राशन कार्ड दुबारा चालू करवाने के लिए उपभोगता को खाध आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  फिर वहा अपनी आईडी से लॉगिन करके एक फॉर्म सब्मिट करनी होगी।  इसके लिए आपसे आधार कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जानकारी , निवास का पता ,वोटर आईडी कार्ड देना होगा। 

इन तरीके से बनवाएं राशन कार्ड (Ration Card)

  1. सबसे पहले बंद पड़े राशन कार्ड को चालू करवाने के लिए एक एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें। 
  2. एप्लिकेशन देने के लिए आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा , जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा। 
  3. फॉर्म में किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए, इसलिए सभी प्रकार की जानकारी एकदम सही दे।
  4. एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद जहा जहा हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान देने है उससे दे
  5. फिर फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटैच करें
  6. फॉर्म पूरा होने के बाद इसे राशन की दुकान या खाध विभाग के ऑफिस में जमा करवाए। अगर आवदेन ऑनलाइन है तो  ऑनलाइन ही फॉर्म भरना होगा।  
Advertisement

Related articles

Advertisement