Ration Card: राशन कार्ड में अगर हो गई है गलती, तो ऐसे ऑनलाइन जल्दी करें ठीक
Ration Card: भारत देश में आज भी गरीबी रेखा के नीचे बहुत ही ऐसे लोग है जो अपना जीवन यापन नहीं कर पा रहे है। इसी को देखते हुए भारत सरकार देश के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए योजना चलाती रहती है।जिसके तहत गरीब लोग जीवन आसान से जी पाएं।ऐसे लोगो को सरकार बेहद कम दर पर राशन मुहैया करवाया जाता है। नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत भारत सरकार गरीब जरूतमंद लोगो को बिलकुल मामूली कीमत पर राशन दिया जाता है।इस स्कीम के तहत योजना का लाभ लेना है तो राशन कार्ड होना है अनिवार्य।इसके आलावा राशन कार्ड योजनाओ में और योजना में लाभ लेने के काम आती है। राशन कार्ड में अगर आप जरा सी भी गलती कर देते है तो नहीं मिलता योजना का लाभ , आइए जानते है कैसे करवाए ऑनलाइन ठीक ....
गलत जानकारी से राशन कार्ड कैंसिल (Ration Card)
वहीं आपको बता दें।अगर आपके राशन में जन्मतिथि या फिर नाम गलत दर्ज है।तो फिर आपका राशन कार्ड कैंसिल हो सकता है। भारत सरकार के नियमों के मुताबिक, राशन कार्ड के वेध दस्तावेज है।वही इस पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। उसके साथ इस पर भी राशन कार्ड ले सकते है। और भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते है। लेकिन अगर आप राशन कार्ड बनवाते वक्त अपने नाम की स्पेलिंग को गलत दर्ज करवा देते है तो फिर इस गलती के चलते आपका राशन कार्ड रद्द भी हो सकता है।
ऑनलाइन ऐसे करें सुधार (Ration Card)
अगर राशन कार्ड बनवाते वक्त आपसे कुछ गलती हो गयी है। कोई गलत जानकारी दर्ज हो गयी है।तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप उसे ऑनलाइन ठीक सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाध और आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको राशन कार्ड करेक्शन का विकल्प नजर आएगा उसपर क्लिक करें। इसके बाद आपको राशन कार्ड आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको राशन कार्ड की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी। वही जो भी आप जानकारी अपडेट करना चाहते है तो उसपर क्लिक करके अपडेट करवा देना चाहिए। और फिर आखिरी में सबमिट पर क्लिक करके एप्लिकेशन फॉर्म को जमा कर दे।